Bihar Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दिन शनिवार (01 जून) को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के प्रमुख घटक दल के नेताओं की बैठक हुई. शाम करीब तीन बजे के बाद बैठक शुरू हुई थी. अब इस बैठक को लेकर रविवार (02 जून) को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तंज कसा.
जीतन राम मांझी ने रविवार को एक्स पर लिखा, "कल हुई INDI गठबंधन की बैठक में यह तय नहीं हो पाया कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ना है. हां यह तय जरूर हुआ कि 4 जून की दोपहर तक इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता जीत का सपना देखते हुए सपने में ही खुद प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला लें. वैसे आ रहे हैं मोदी जी ही. जीत की अग्रिम बधाई."
इससे पहले भी बीते शनिवार को जीतन राम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर चुटकी ली थी. तंज कसते हुए इंडिया गठबंधन के कार्यक्रम बताया था. एक्स पर लिखा था, "आज शाम 5 बजे से रोना शुरू होगा. 4 जून की सुबह से ही EVM पर आरोप लगेंगे. 4 जून को ही दोपहर 2 बजे किसके सर हार की टोपी पहनानी है उसकी खोज शुरू होगी. 4 जून की शाम रुदाली गैंग फिर से कहेगा हम जीतते-जीतते हार गए, अगली बार नहीं छोड़ेंगे."
इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का हो रहा दावा
बता दें कि विपक्ष का कहना है कि इंडिया गठबंधन को 295 प्लस सीटें आने वाली हैं. इंडिया गठबंधन के नेता सरकार बनाने तक का दावा कर रहे हैं. वहीं तमान एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो फिर से देश में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में चार जून को आने वाले रिजल्ट से पहले पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से बयानबाजी जोरों पर हो रही है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने भी चुटकी ली है.
यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: विपक्ष के 295 प्लस वाले दावे पर कैलाश विजयवर्गीय का आया बड़ा बयान, क्या कुछ बोले?