झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों से पहले जीतन राम मांझी की बड़ी भविष्यवाणी, कहां किसकी सरकार?
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी बोधगया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सच नहीं होता है. बिहार उपचुनाव में भी चारों सीट पर जीत का दावा किया है.
Jitan Ram Manjhi News: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. शुक्रवार (22 नवंबर) को जीतन राम मांझी बोधगया में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एग्जिट पोल हमेशा सच नहीं होता है. कभी-कभी गलत भी होता है, लेकिन झारखंड में एनडीए के लोग ही वहां सरकार बनाएंगे. एक से दो सीट कम भी आई तो निर्दलीय को मिलाकर सरकार बन जाएगी क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी से सभी लोग प्रभावित हैं. वहीं महाराष्ट्र चुनाव को क्लियर बताया. कहा कि वहां भी एनडीए की सरकार बन रही है. दोनो राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है.
'तरारी में एनडीए क्लियर... रामगढ़ फंसेगा'
कल शनिवार (23 नवंबर) को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ जाएगा. मांझी ने कहा कि चारों सीट एनडीए के पक्ष में जा रहा है. तरारी में एनडीए क्लियर है. रामगढ़ में त्रिकोणीय चुनाव होने के कारण कुछ पेंच फंसता नजर आ रहा है, फिर भी जीतेंगे.
दूसरी ओर हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पर मांझी ने कहा, "भारत का संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की अनुमति नहीं देता है. किसी भी धर्म पर सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन जो हमारा संविधान बना जिसे हम लोगों ने स्वीकार किया है, तो संविधान में ऐसा कोई शब्द नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी करारा जवाब दे रहे हैं कि हम संविधान के प्रति कायल हैं. संविधान के प्रति सब लोग जवाबदेह है. जो संविधान में बात होगी उसी से देश चल रहा है और देश चलेगा."
आगे मांझी ने कहा कि यहां सर्वधर्म समभाव की बात है. यहां धर्मनिरपेक्ष सरकार की बात है. समाज की बात है. सभी बातें संविधान के अनुकूल यहां होंगी. उसके विपरीत कोई नहीं जाएगा.
अडानी को लेकर क्या बोले मांझी?
वहीं अडानी पर पीएम का संरक्षण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इल्जाम लगाना यह अलग बात है, लेकिन मेरी समझ से ऐसा नहीं है. जब पीएम हैं ही तो मिलना-जुलना रहता है. उनसे से तो कोई भी मिलेगा. जनतंत्र का तगाजा है कि कोई भी आदमी मिल सकता है. आमंत्रित कर सकता है. इसका राजनीतिक चरितार्थ नहीं निकलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Khan Sir: JDU का दामन थामेंगे खान सर? नीतीश कुमार के बाद मनीष वर्मा से मिले, जानें किस बात पर हुई चर्चा