Lok Sabha Election Results 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और इस बार गया लोकसभा सीट (Gaya Lok Sabha Seat) से विजयी पाने वाले जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गुरुवार (06 जून) को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. जीतन राम मांझी ने बताया कि क्यों 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटें कम हो गईं. उन्होंने कहा कि सिर्फ मोदी (नरेंद्र मोदी) पर डिपेंड न रहें. मोदी के चमत्कार के भरोसे न बैठें. सभी उंगलियां सशक्त होंगी तभी अच्छा होगा.
कम सीट पर मांझी बोले- हम अतिउत्साही हो गए
जीतन राम मांझी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में शिथिलता आई जिस वजह से हमें जो मुकाम चाहिए था वो हासिल नहीं कर पाए. सिर्फ मोदी के ऊपर डिपेंड न रहें ऐसा मैसेज देना होगा. हम अतिउत्साही हो गए जिसकी वजह से घाटा हुआ. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर हम चुनाव लड़े. मोदी को केंद्र में रखकर चुनाव लड़े.
'मोदी के चमत्कार को मानना होगा लेकिन...'
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मांझी ने आगे कहा कि किसी की क्षमता को आंकने की बात है तो ईमानदारी से कहना चाहिए. नरेंद्र मोदी का अपना कोई परिवार नहीं है. वो आज भी ऊर्जा के साथ काम करते हैं. मोदी के चमत्कार को मानना होगा, लेकिन इसे आगे बढ़ाना चाहिए बल्कि भरोसे नहीं बैठना चाहिए.
'जिसे जो मंत्रालय मिले संतोष करना होगा'
नई सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है. ऐसे में मंत्रालय के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जिसको जो मिले उस पर संतोष करना होगा. आरक्षण पर कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का मानना था अनवरत आरक्षण नहीं बढ़ाना चाहिए. सबको समान शिक्षा देनी होगी. कॉमन स्कूल सिस्टम की बात करनी होगी. ये हमारा मुद्दा है.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: यूपी में क्यों हार गए निरहुआ? हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने बताया कारण