Jitan Ram Manjhi News: शंभू बॉर्डर पर टेंशन बढ़ गई है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार (08 दिसंबर) को दिल्ली कूच करने की कोशिश की. हालांकि हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. जीतन राम मांझी ने कहा कि कोई भी आंदोलन है अगर अपने हक और हुकूक के लिए करते हैं तो अच्छी बात है. इसे समझा जाना चाहिए. मांझी बोधगया में पत्रकारों से बात कर रहे थे.


जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है. हर तरह से किसानों के उपज का दोगुना पैसा दिलाना चाह रही है. हर तरह की सुविधा है और किसानों की बात सुनने को सरकार तैयार है. राज्यमंत्री तो कह रहे हैं कि चार से पांच की संख्या में प्रतिनिधि आएं. उनकी समस्या को वे सुनेंगे. अगर समस्या का समाधान कराना है तो मिलें. समस्या का समाधान होगा. अगर राजनीति करनी है तो स्वतंत्र हैं.


तेजस्वी यादव की यात्रा पर मांझी ने कसा तंज


उधर दूसरी ओर बिहार में तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर मांझी ने कहा कि सबको यात्रा करने का अधिकार है. सभी लोग यात्रा करते रहते हैं, लेकिन कौन यात्रा पर निकल रहे हैं? अपने पिता के समय में जो हिसाब था उसी हिसाब को पुनः वापस लाना चाहते हैं क्या? झूठ कह रहे हैं कि इतनी संख्या में बहाली कर दी थी. संविधान का ज्ञान नहीं है. पढ़े-लिखे तो हैं नहीं, तो संविधान का क्या पता है. 


मांझी ने तेजस्वी को लेकर कहा कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर का कोई अधिकार होता है क्या? जो करता है मुख्यमंत्री करता है जिसकी चर्चा कर रहे हैं वह मुख्यमंत्री ने किया है. उसका आज श्रेय लेना चाहते हैं. उनकी बात को उन्हीं के लोग समझेंगे. फिल्म पुष्पा का डायलॉग 'झुकेगा नहीं' के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव-प्रचार पर मांझी ने कहा कि प्रचार करने के लिए वह स्वतंत्र हैं, लेकिन 'आप' पार्टी को दिन में तारा दिख जाएगा.


यह भी पढ़ें- Asad Madani: 'हिंदुओं पर हमला...', किशनगंज में असद मदनी ने अपने लोगों से कह दी बड़ी बात