पटनाः मिशन 2024 (Mission 2024) की लहर सबसे अधिक बिहार में दिख रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अभी से ही इस मिशन को पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं. हाल ही में वे दिल्ली दौरे से लौटकर भी आए हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने देश के अगले पीएम पद और बिहार के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने खुले मंच से कहा कि 2024 में नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) होंगे.


दरअसल, बीते गुरुवार को बिहार के गया में रबर डैम का उद्घाटन करने के लिए सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता यहां पहुंचे थे. इस दौरान जब कार्यक्रम हो रहा था तब जीतन राम मांझी ने मंच से कहा कि सीएम नीतीश कुमार तो अब प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. बिहार तेजस्वी यादव संभालेंगे. मांझी ने तेजस्वी को बिहार का भावी सीएम बोलकर संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं कहिए, अब प्रधानमंत्री ही कहिए तो ज्यादा अच्छा लगेगा.



यह भी पढ़ें- Siwan News: महावीरी मेले में दो गुटों के बीच पथराव, सड़क पर आगजनी, पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल


मांझी के बयान में कितना दम?


जीतन राम मांझी ने अपने बयान से भविष्यवाणी की है लेकिन सवाल है कि आखिर उनके इस बयान में कितना दम है. हालांकि जिस तरीके से नीतीश कुमार तैयारी में लगे हैं उससे यह तो बिल्कुल स्पष्ट है कि विपक्षी दल एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ लड़ने की तैयारी में है. हालांकि नीतीश कुमार कई बार यह कह चुके हैं कि वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. वो सिर्फ विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में पत्नी ने उकसाया तो पति ने कर दी गांव की महिला की हत्या, घटना के बाद सभी घर छोड़कर भागे