Bihar Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जैसे-जैसे क्लियर हो रहे हैं वैसे वैसे बिहार में गहमागहमी बढ़ गई है. सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई कयास भी लगाने शुरू हो गए हैं. वहीं, इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से बात की. इस पर जीतन राम मांझी के बयान मंगलवार को एक्स पर आया है. उन्होंने एक्स पर कहा कि 'हम' नरेंद्र मोदी के साथ है.


जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि 'हम' नरेंद्र मोदी जी के साथ थें हैं और रहेंगें. कल हम सब दिल्ली पहुंच रहें हैं और एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगें.


जीतन राम मांझी की बड़ी जीत


वहीं, गया लोकसभा सीट पर एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पार्टी उम्मीदवार जीतन राम मांझी को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर एक लाख से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. जीतन राम मांझी को 4,92,732 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, राजद प्रत्याशी सर्वजीत को 3,90,469 मत मिले हैं. 


अमित शाह से हुई है जीतन राम मांझी की बात


अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को फोन पर निर्णायक बढ़त बनाने पर बधाई दी.  इसके अलावा बुधवार को दिल्ली में आयोजित एनडीए नेताओं की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया. बिहार की 40 लोकसभा सीट में एनडीए की ओर से भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: बिहार में खेला होगा? CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे सम्राट चौधरी, नहीं हो पाई मुलाकात