बिहारः जीतनराम मांझी ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को दी बधाई, कहा- हमेशा खुशहाल रहें
लालू यादव जेल से आने के बाद ट्विटर पर एक्टिव हैं. इन दिनों वे सरकार पर लगातार हमलावर हैं. एक जून को उनकी शादी की सालगिरह है. ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बधाई दी है.
पटनाः दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव बाहर हैं. जेल से आने बाद उन्होंने वर्चुअल मीटिंग भी की थी. एक जून को उनकी शादी की सालगिरह है. ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर दोनों को शुभकानाएं दीं.
‘48वीं सालगिरह की शुभकामनाएं’
जीतन राम मांझी ट्वीट कर लिखा “राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी को शादी की 48वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. आप हमेशा स्वास्थ्य और खुशहाल रहकर जनता की सेवा करें ईश्वर से यही कामना है."
राजद सुप्रिमो @laluprasadrjd जी और पूर्व मुख्यमंत्री @RabriDeviRJD जी को शादी की 48 वीं सालगिरह की शुभकामनाएँ।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 1, 2021
आप हमेशा स्वास्थ्य और खुशहाल रहकर जनता की सेवा करे ईश्वर से यही कामना है।
ट्विटर पर एक्टिव हैं लालू यादव
बता दें कि लालू यादव जेल से आने के बाद ट्विटर पर एक्टिव हैं. इन दिनों वे सरकार पर लगातार हमलावर हैं. मंगलवार को ही एक ट्वीट में उन्होंने सहरसा के रेफरल अस्पताल की एक फोटो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा “करीब 14 करोड़ की लागत से बने इस रेफरल अस्पताल का 1995 में हमने उद्घाटन किया था ताकि पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के अंदर बसे लाखों लोगों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके लेकिन संकीर्ण और नकारात्मक मानसिकता के धनी ने बाकी हजारों स्वास्थ्य केंद्रों की तरह इसे भी जमीनदोज कर दिया.”
सहरसा में करीब 14 करोड़ की लागत से बने इस रेफरल अस्पताल का 1995 में हमने उद्घाटन किया था ताकि पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के अंदर बसे लाखों लोगों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके लेकिन संकीर्ण और नकारात्मक मानसिकता के धनी ने बाक़ी हज़ारों स्वास्थ्य केंद्रों की तरह इसे भी ज़मीनदोज कर दिया। https://t.co/4B5DiduP7U
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 1, 2021
यह भी पढ़ें-
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं होगा पंचायत चुनाव, परामर्शी समिति की होगी नियुक्ति
सिवानः एंबुलेंस विवाद पर आया MLC टुन्ना पांडेय और MLA रमेश सिंह का बयान, दोनों ने कही यह बातें