पटना: बिहार के सियासी गलियारे में कुछ बड़ा हो सकता है. एनडीए के नेताओं के बयान से इसके संकेत मिलने लगे हैं. एक ओर अलग-अलग दल के नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है तो वहीं दूसरी ओर खुलकर दावे किए जाने लगे हैं कि बिहार में सियासी भूचाल आ सकता है. एनडीए में सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार (19 जनवरी) को एक्स के जरिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार में बदलाव के संकेत दिए हैं. अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है.
जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है. राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जो भी हो राज्यहित में होगा. जय बिहार…"
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के इस बयान को लेकर अब कहा जाने लगा है कि बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर बड़ा खेल हो सकता है. बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की दिल्ली में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात हुई थी. तीनों नेताओं ने चिराग के घर में मुलाकात की और साथ ही रात का खाना खाया था.
मांझी के अलावा पशुपति पारस ने भी किया है दावा
जीतन राम मांझी के अलावा उधर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भी शुक्रवार को दावा किया है कि बिहार में राजनीति के नए समीकरण के लिए इंतजार करना होगा. जेडीयू की एनडीए में एंट्री के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि समय बलवान होता है. कल क्या होगा यह कौन कह सकता है? अभी प्रतीक्षा कीजिए. कम से कम एक महीना तो इंतजार कीजिए.
बता दें कि शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू यादव के साथ नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे थे. मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें तेज हो गईं. सीट बंटवारे के साथ नीतीश की नाराजगी और उन्हें मनाने की चर्चा होने लगी. हालांकि बीजेपी की ओर से इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, इस तरह की बातों को तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी बोले- '...तो पलटने में क्या दिक्कत है?', कहा- 'RJD के दबाव में विचलित हो गए CM नीतीश कुमार'