Bihar ByPolls Result 2024: गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में 'हम' की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हो गई है. औपचारिक ऐलान बाकी है लेकिन जीतन राम मांझी ने बता दिया है कि उनकी बहू छह हजार से अधिक मतों से जीत गई हैं. बहू की जीत की खुशी से मांझी गदगद हैं. शनिवार (23 नवंबर) की सुबह शुरू हुई काउंटिंग में शुरुआत में चार राउंड तक आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार आगे चल रहे थे लेकिन पांचवें राउंड से वो पिछड़ गए.
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एनडीए समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती दीपा मांझी जी पर भरोसा जताने के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार. यहां की देवतुल्य जनता ने श्रीमती दीपा मांझी जी को 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. क्षेत्र की जनता के उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे. हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को और भी उन्नत बनाएंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पंख लगाएंगे."
नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं का जताया आभार
जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेताओं को उन्होंने टैग करते हुए आभार जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को टैग किया है. कहा कि यह जीत आप सबों की जीत है.
बता दें कि खबर लिखे जाने तक फाइनल नतीजों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया था. हालांकि इमामगंज सीट से पांचवें राउंड की गिनती से दीपा मांझी लगातार आरजेडी से आगे चल रही थीं. ऐलान के बाद पता चलेगा कि उन्हें कुल कितने वोट मिले हैं और वे आरजेडी के प्रत्याशी से कितने मतों से जीती हैं.
यह भी पढ़ें- तरारी से हार के बाद भाकपा माले के प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, राजू यादव ने कहा- 'हमको मोदी कैबिनेट...'