Jitan Ram Manjhi: बिहार में आज ही हो जाएगा खेला? जीतन राम मांझी का बड़ा दावा
Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में अपने बयान को लेकर जीतन राम मांझी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने बड़ा दावा किया है.
![Jitan Ram Manjhi: बिहार में आज ही हो जाएगा खेला? जीतन राम मांझी का बड़ा दावा Jitan Ram Manjhi gave statement regarding Nitish Kumar Tejashwi Yadav and BJP in Bihar politics Jitan Ram Manjhi: बिहार में आज ही हो जाएगा खेला? जीतन राम मांझी का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/5af9d4563a03d7ce63d117c72acc707e1706247233000624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में उलटफेर की सबसे पहले भविष्यवाणी 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने की थी. उन्होंने कहा था कि 'खेला होबे'. इस बयान के बाद कयास लगाने शुरू हो गए हैं. वहीं, बदलते बिहार की समीकरण को लेकर जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनवरी 20 से 30 तक बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय होगा. यही दिख भी रहा है. कोई कहता है कि आज ही हो जाएगा, कोई कहता है कि कल हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं. परिवर्तन दिख रहा है. सीएम कौन होगा? ये अंदरूनी मामला है. नीतीश कुमार सीएम पद से समझौता नहीं कर सकते हैं, ऐसा दिखता है.
मांझी के पोस्ट से सियासत हुई तेज
वहीं, जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक ट्वीट कर बिहार की सियासत को और तेज कर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का…' इस पोस्ट के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार की राजनतीतिक हालत को देखते हुए कहा जा रहा है कि क्या सीएम नीतीश कुमार आज पाला बदल लेंगे. गुरुवार की रात में बीजेपी हाईकमान की दिल्ली में बैठक हुई. इसके लिए बीजेपी के कई नेता बिहार से गए थे. सबसे बड़ी बात यह थी कि जिस प्लेन से सम्राट चौधरी दिल्ली गए उसी में जेडीयू नेता केसी त्यागी भी मौजूद थे.
सीएम नीतीश को लेकर मांझी ने कही ये बात
जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि कहने को कुछ नहीं है, आप सब भी देख रहे हैं. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था, 'कुछ लोग अपने बेटों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मैं कर्पूरी ठाकुर के नक्शेकदम पर चलता हूं.' उनका बयान कांग्रेस, आरजेडी पर था. इन परिस्थितियों में, क्या आपको लगता है कि वे एकजुट रहेंगे?
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार को लेकर अटकलों के बीच सम्राट चौधरी की अमित शाह के साथ बैठक, क्या हुई बात?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)