जीतन राम मांझी ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन, फ्री बिजली का ऐलान, अंबेडकर पर क्या कहा?
Jitan Ram Manjhi: सोमवार को दिल्ली में पार्टी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) की कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें 9 प्रस्ताव पारित किए गए. प्रस्ताव पर अब एनडीए में बवाल मचना तय है.
Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टेंशन बढ़ा दी है. सोमवार (23 दिसंबर) को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए. एक तरफ 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है और दूसरी ओर प्रस्ताव में कई ऐसी बातें कही गई हैं जिससे नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ सकती है.
एक नजर में देखें 9 प्रस्तावों की लिस्ट
- दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगे
- दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए
- नाम बदल कर आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर रखा जाए
- मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जाए
- बिहार में सभी तरह की पेंशन कम से कम 2000 किया जाए
- बिहार में घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिले
- बेरोजगारी नियोजन भत्ता को 5 हजार किया जाए
- बिहार में ‘माता सबरी सम्मान योजना’ लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए
- बाबा साहेब की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के तर्ज पर हो
इस बैठक में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी (संतोष सुमान) भी इस बैठक में शामिल हुए. 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस बैठक में हिस्सा लिया. पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. सभी नेताओं ने एक सुर में पार्टी को 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती देने की शपथ ली. साथ ही जीतन राम मांझी के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ उसका समर्थन किया.
बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी की ओर से आए इस प्रस्ताव पर अब एनडीए में बवाल मचना तय है. उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर चुके हैं. अब देखना होगा कि जेडीयू और बीजेपी की ओर से इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.
यह भी पढ़ें- 'प्रगति यात्रा' के दूसरे चरण की तारीख का ऐलान, इन जिलों में जाएंगे CM नीतीश कुमार