पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को उन्हें समझाने की सलाह दी है. मांझी ने प्रज्ञा ठाकुर को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे हमें नहीं बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी.


एनडीए में शामिल 'हम' के प्रमुख मांझी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, ''बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से आग्रह है कि अपने बड़बोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर को समझाएं कि वह एससी, एसटी समाज को अपमानित ना करें. प्रज्ञा ठाकुर हमें ना बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी.


प्रज्ञा ठाकुर ने दिया था ये बयान


सोमवार को भोपाल के पास सीहोर में क्षत्रीय समाज के कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, हमारी धर्म व्यवस्था में चार वर्ग तय किए गए थे. ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र. ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो उसे बुरा नहीं लगता, क्षत्रिय को क्षत्रिय कहो उसे बुरा नहीं लगता, वैश्य को वैश्य कहो तो बुरा नहीं लगता, मगर शूद्र को शूद्र कहो तो उसे बुरा लग जाता है, क्योंकि उसमें नासमझी है, ये समझ नहीं पाते.


यह भी पढ़ें-


बिहार: नीतीश सरकार के लिए खरमास होगा बेहद खास, लेंगे ये बड़े फैसले


बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला के साथ डॉक्टर ने की छेड़खानी, नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा