जीतन राम मांझी ने किया नामांकन, पर्चा दाखिल करने से पहले जगन्नाथ मंदिर पहुंचे कुमार सर्वजीत
Jitan Ram Manjhi Kumar Sarvjeet Filed Nomination: गया लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. अब तक 15 एनआर काटे गए हैं, जिसमें तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
Lok Sabha Chunav 2024 Nomination: गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए से हम के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार (28 मार्च) को नामांकन दाखिल किया. वहीं महागठबंधन से आरजेडी के प्रत्याशी और बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने भी पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले कुमार सर्वजीत जगन्नाथ मंदिर के दरबार पहुंचे. इसके बाद नामांकन कराया.
पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि है. इन दोनों नेताओं की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया है. गया के गांधी मैदान में जीतन राम मांझी तो वहीं गया कॉलेज खेल परिसर में कुमार सर्वजीत चुनावी सभा करेंगे. नामांकन को लेकर गया समाहरणालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है. वहीं इस रूट पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है.
गया लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. एनडीए की चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज मंत्री, नेता शामिल होने के लिए गया पहुंचे. चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, एमएलसी जीवेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी महाचंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार सुमन आदि कई नेता शामिल हो रहे हैं.
नामांकन के दौरान शामिल हुए महागठबंधन के दिग्गज
वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आरजेडी के पूर्व मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. एक तरफ जहां एनडीए की गांधी मैदान में सभा है तो महागठबंधन की ओर से गया कॉलेज खेल परिसर में सभा है. दोनो दलों के दिग्गज नेता जुटेंगे.
मालूम हो कि अब तक 15 एनआर काटे गए हैं, जिसमें तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सबसे पहले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार अरुण कुमार ने पर्चा भरा है. बीते सोमवार को दो निर्दलीय प्रत्याशी वजीरगंज के चंदन कुमार और कुजापी के रहने वाले रानू कुमार चौधरी ने नामांकन पत्र भरा है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: पूर्णिया सीट पर विवाद के बीच पप्पू यादव का बड़ा दावा, 'मुझसे लालू यादव ने कहा था कि...'