पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बयानों को लेकर एक फिर चर्चा में हैं. हाल ही उनका एक बयान शराबबबंदी को लेकर वायरल हुआ था. अब एक बार फिर पंडितों और सत्यनारायण भगवान को लेकर दिया गया उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पटना के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.    


क्या है वायरल वीडियो में?


जीतन राम मांझी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो पटना में आयोजित ‘भुइया मिलन समारोह’ का बताया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “माफ कीजिएगा, लेकिन आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म के प्रति लगाव होता जा रहा है. पहले हमलोग सत्यनारायण भगवान पूजा का नाम नहीं जानते थे. आज हर जगह हमलोगों के टोला में सत्यनारायण भगवान की पूजा होता है.” इस दौरान उन्होंने पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसे एबीपी न्यूज लिख भी नहीं सकता है.  


यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का एडमिट कार्ड, जान लें महत्वपूर्ण बातें


कुछ दिनों पहले शराबबंदी को लेकर दिया था बयान


जीतन राम मांझी ने कुछ दिनों पहले बगहा में शराबबंदी को लेकर बयान दिया था जो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि शराब पीना गलत नहीं है. मेडिकल सांइस भी यही कहता है कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन करना लाभदायक है. यह भी कहा कि डीएम-एसपी से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं, उन्हें तो कोई गिरफ्तार नहीं करता है. जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में बड़े-बड़े अफसरों के साथ-साथ एमपी-एमएलए रात 10 बजे के बाद शराब का सेवन करते हैं. शराबबंदी कानून की आड़ में गरीबों और दलितों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है. आधा बोतल और एक बोतल शराब का सेवन करने पर जेल भेजा जा रहा है. अगर कोई 50 लीटर 100 लीटर के साथ पकड़ में आ रहा है तो उसको जेल भेजो.


यह भी पढ़ें- Bihar News: गन्ना किसानों को नए साल से पहले CM नीतीश ने दी सौगात, साल 2021-22 के लिए दरों में की वृद्धि