Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश ने जीतन राम मांझी को गले लगाया, क्या एक घंटे में निकल गया फॉर्मूला?
Jitan Ram Manjhi News: हम के संस्थापक संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बुधवार शाम को सीएम नीतीश से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ विधायक भी मौजूद थे.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से सार्वजनिक मंच पर सवाल उठाते रहे हैं. इसी बीच बुधवार शाम को अचानक जीतन राम मांझी अपने पार्टी के विधायकों, अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, जहां एक घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग चली.
जीतन राम मांझी की सीएम नीतीश के मुलाकात के क्या हैं मायने
इससे पहले जीतन राम मांझी दो बार बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी से भी मुलाकात कर चुके हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने को लेकर माना जा रहा है कि जिस तरह जीतन राम मांझी इधर लगातार लोकसभा में 5 सीटें और मंत्रिमंडल में एक और जगह के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इन्हीं बातों पर चर्चा के लिए वे मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. करीब 1 घंटे से अधिक चली मुलाकात में हम के सभी विधायक मौजूद रहे.
जीतन मांझी ने सीटों को लेकर दिया था बड़ा बयान
सीएम आवास पहुंचने पर नीतीश कुमार ने जीतन मांझी को गले लगाया और साथ नहीं छोड़ने की कसम दी. आगामी 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक के एलान के बीच महागठबंधन में मान मनौव्वल की खबरें भी आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से सार्वजनिक मंच सवाल उठाते रहे हैं. बता दें कि जीतन मांझी ने पिछले दिनों सीटों को लेकर बड़ा बयान दिया था.
जीतन मांझी ने बीते शुक्रवार (2 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश से बड़ी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि हमलोग तो 5 सीट कम बता रहे हैं. हम सारी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं, हालांकि इस दौरान मांझी ने यह भी कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ रहने का वादा किया है और वह एकदम साथ हैं.
पटना में बुधवार को सीएम आवास पर हम के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार में मंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, टिकारी विधायक डॉक्टर अनिल कुमार, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी, प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय मौजद थे.
इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम जीतन मांझी लोकसभा में टिकट, राज्यसभा और विधान परिषद में सीटों की बातें इशारों इशारों में कर गए.
इसे भी पढ़ें: Bagaha Gang Rape: शादी में जा रही नाबालिग से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, बचाने आए मौसा को पीट-पीट कर किया अधमरा