पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सबसे ज्यादा नजर इन दिनों बिहार पर है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं. दिल्ली का दो बार दौरा कर चुके हैं. इस बीच सियासी घटनाक्रम को देखते हुए कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) की मुलाकात ने हलचल पैदा कर दी है. गुरुवार की देर शाम दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. शुक्रवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की गईं.


चिराग पासवान के कृष्णापुरी स्थित आवास पर मिलने के लिए गृह राज्य मंत्री पहुंचे थे. यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसके पहले गुरुवार को ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से जीतन राम मांझी ने भी मुलाकात की है. चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं. देश के कद्दावर दलित नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान खुद को नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते हैं. 



क्या बीजेपी के साथ जाएंगे चिराग?


हाल में दो चुनाव होने वाले हैं. 2024 में लोकसभा तो 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या चिराग बीजेपी के साथ जाने वाले हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि हाल में बिहार में हुए उपचुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था. बीजेपी को फायदा भी हुआ था. ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि क्या फिर इन दोनों चुनाव से पहले कुछ खेला होने वाला है.


जीतन राम मांझी बोले- मैं नीतीश के साथ


गुरुवार को दिल्ली में जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसको लेकर भी सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने मीडिया में बयान दिया कि वह नीतीश कुमार के साथ हमेशा हैं. नीतीश कुमार एक योग्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं. विपक्षी एकता के लिए सफल प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी समेत बिहार के अन्य विभूतियों को भारत रत्न देने की मांग को लेकर अमित शाह से मुलाकात की है, लेकिन इसे दूसरे नजरिए से भी देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar News: दिल्ली से लौटने के बाद CM नीतीश कुमार बोले- 'आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ…'