पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) से मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. गुरुवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए जीतन राम मांझी राबड़ी आवास (Rabri Awas) पहुंचे थे. जीतन राम मांझी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर की है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के साथ तस्वीर ट्वीट कर लिखा- "आज पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली."
यह भी पढ़ें-
पटना में हैं लालू प्रसाद यादव
बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले सप्ताह ही दिल्ली से पटना आए हैं. कुछ दिनों पहले ही वे एम्स से डिस्चार्ज होकर दिल्ली में अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे. पटना में राबड़ी आवास पर गिरने के बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. पटना के बेली रोड स्थित एक अस्पताल में लालू का इलाज भी चला था. खुद सीएम नीतीश कुमार मिलने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया था. वहां एम्स में उनका इलाज हुआ.
सिंगापुर जा सकते हैं लालू यादव
लालू प्रसाद यादव बहुत जल्द इलाज कराने के लिए सिंगापुर भी जा सकते हैं. बता दें कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. आरजेडी के सूत्रों की मानें तो परिवार के सदस्यों ने किडनी प्रत्यारोपण के लिए सलाह भी ली है. कहा जा रहा है कि लालू यादव की दोनों किडनी 75 प्रतिशत से ज्यादा डैमेज हो चुकी है.