Bihar Politics: तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने वाले बयान पर अब जीतन राम मांझी ने CM नीतीश के लिए कही ये बात
Jitan Ram Manjhi demands for Coordination Committee: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को भी बयान दिया था. अब उन्होंने ट्वीट किया है.
पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आगे बढ़ाने वाले बयान पर अपनी राय दी है. बुधवार को जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर एक तरफ को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की तो वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लिए बड़ी बात भी कह दी. बीते मंगलवार को भी मांझी ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) को लेकर बयान दिया था.
इधर, बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मांझी ने लिखा- "कुछ पोर्टल/मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं। #HAM मा. नीतीश कुमार जी के साथ है. उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे,रही बात तेजस्वी यादव जी को आगे बढ़ाने पर इसे लेकर को-ऑर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा."
कुछ पोर्टल/मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं।#HAM मा.@NitishKumar जी के साथ है।उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे,रही बात @yadavtejashwi जी को आगे बढाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 2, 2022
'महागठबंधन के नेता मिलकर करें घोषणा'
इधर, हम के नेता दानिश रिजवान ने कहा कि संतोष कुमार मांझी ने स्पष्ट तरीके से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नीतीश कुमार के साथ खड़ी है. हम किसी के साथ समझौता करने नहीं जा रहे हैं. रही बात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की घोषणा की तो हमारे नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर यह घोषणा महागठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से होगी तो सही रहेगा. ये महागठबंधन के लिए भी सही होगा कि हमारा भविष्य कौन होगा ये महागठबंधन के नेता मिलकर घोषणा करें.
बता दें कि बीते मंगलवार को भी मांझी ने कहा था कि उन्होंने ही नहीं बल्कि महागठबंधन में कई लोगों ने कहा था कि को-ऑर्डिनेशन कमेटी बननी चाहिए. हम उन्होंने कहा कि था वे लोग सात पार्टी के लोग हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री जी हिम्मत है तो सामने से सीने पर वार कीजिए', नीतीश कुमार पर बरसे चिराग पासवान