पटना: बिहार में अभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में सात दलों के गठबंधन की सरकार है. अभी से सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की 'हम' पार्टी इस बार कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है. इसके जीतन राम मांझी पहले ही बगावती तेवर दिखा चुके हैं. वहीं, शनिवार को 'हम' के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने कहा कि पांच सीटों पर हमारी पार्टी मेहनत कर रही है और हम लोगों की मंशा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम लोग मगध के दो सीट सहित कुल 5 सीट पर लड़े लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय महागठबंधन को लेना है.
शिवहर, सीतामढ़ी और खगड़िया में हम लोग काम कर रहे हैं- संतोष मांझी
संतोष मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमलोग तैयारी शुरू कर दिए हैं. पार्टी अभी यात्रा भी कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. आगे उन्होंने कहा कि मगध के दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. पिछली बार गया और औरंगाबाद सीट पर चुनाव लड़े थे. इसके अलावा अभी जमुई में पार्टी कार्यकर्ता के संख्या बल के आधार पर तैयारी कर रहे हैं. शिवहर, सीतामढ़ी और खगड़िया में हम लोग काम कर रहे हैं. इन जिलों में हमारे संगठन का विस्तार हो चुका है, इन जगहों पर हम लोगों ने आकलन किया है लेकिन ये अब समय बताएगा.
'महागठबंधन की बैठक में तय हो सकता है'
आगे 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभी कार्यकारिणी की बैठक में पांच जगहों से चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. इन सीटों पर दांवेदारी पेश करेंगे. इसके बाद महागठबंधन की बैठक में सबकुछ स्पष्ट होगा. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर क्या महाठबंधन छोड़ देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों की हित के लिए ऐसा नहीं है कि महाठबंधन छोड़ देंगे लेकिन समर्थकों का भी ध्यान रखना पड़ता है. पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा है. बाकी महागठबंधन की बैठक में ही तय हो सकता है.
अमित शाह से मुलाकात पर ये बोले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जीतन राम मांझी के मुलाकात पर संतोष मांझी ने कहा कि वह दूसरे मुद्दा को लेकर मुलाकात हुई थी. बिहार के विभूतियों को भारत रत्न दिलवाने की मांग को लेकर पार्टी संरक्षक ने मुलाकात की थी. अभी हम लोग मजबूती से महागठबंधन के साथ हैं और नीतीश कुमार के साथ हैं.