किशनगंज: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी की नेता डॉक्टर तारा श्वेता आर्या से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. डॉ. तारा श्वेता आर्या हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता हैं. फोन पर दस लाख रुपये मांगे गए हैं. डॉ. तारा श्वेता ने बताया कि गुरुवार (12 अक्टूबर) की दोपहर करीब 12.20 बजे दो अलग-अलग नंबर 8132968517, 8862870293 से उनके मोबाइल पर फोन आया था. दस लाख रुपये मांगे गए हैं नहीं तो जान से मारने की धमकी दी गई है.


पांच दिन का दिया गया समय


तारा श्वेता आर्या ने इस धमकी भरे फोन कॉल के बारे में बताया कि पांच दिनों का समय बदमाशों ने दिया है. उन्होंने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को भी मीडिया के सामने सुनाया. फोन करने वाले ने कहा कि वो डेहरी ऑन सोन का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश से उसके पांच साथी किशनगंज के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें दस लाख रुपये देने हैं. यह भी कहा कि हम लोग किडनैप नहीं करते बल्कि सीधे ऊपर भेज देते हैं.


लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद धमकी


इस पूरे मामले में डॉ. तारा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है और ऐसा लगता है कि उसी वजह से उन्हें यह धमकी दी जा रही है ताकि वह डर जाएं. उन्होंने कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं. बता दें कि डॉ. तारा श्वेता शहर की प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं.


इस संबंध में डॉ. तारा श्वेता आर्या ने जिले के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू को अवगत कराया है. उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कही है. वहीं एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. थाने में मामला दर्ज किया जाएगा. एसपी ने कहा कि धमकी देने वाला जो भी होगा उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bettiah Kidnapping: '20 लाख दो नहीं तो...', बिहार के बेतिया में छात्र का अपहरण, फोन पर मांगी फिरौती