पटना: 'हम' पार्टी की सारी अटकलों पर अब विराम लग गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने  सभी कयासों को साफ करते हुए कहा बुधवार को कहा कि हमारी पार्टी आज से एनडीए (NDA) के साथ हैं. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि हम 2024 की लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ रहकर मजबूती से लड़ेंगे.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी मुलाकात


जीतन राम मांझी और संतोष सुमन बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गए थे. यह मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और संतोष मांझी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज से एनडीए के साथ हैं. संतोष मांझी ने कहा कि गृह मंत्री अमित साह से हम लोग की काफी देर तक बातचीत हुई और सभी बिंदुओं पर हम लोगों ने बात की और अंत में हम लोगों ने निर्णय लिया कि हमारी पार्टी एनडीए के साथ रह कर राजनीति करेगी. एनडीए कैसे मजबूत हो? इसको लेकर हम लोग काम करेंगे. 


सीट बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं- संतोष मांझी


लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारा को लेकर संतोष मांझी ने कहा कि सीट कोई बड़ी बात नहीं है. हम लोग की बात बन गई है अभी एनडीए में और भी पाटी आने वाले हैं. इसके बाद जल्द तय हो जाएगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में बीजेपी नेताओं के साथ मेरी बैठक होगी. आगे की क्या रणनीति होगी. हम लोग चुनाव की तैयारी कैसे करेंगे, इस पर बात करेंगे.


'विपक्षी एकता का कोई महत्व नहीं है'


'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2024 की लोकसभा ही नहीं, 2025 का विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के साथ मिल कर लड़ेंगे. माहगठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वहां सभी लोग प्रधानमंत्री के दावेदार हैं, जबकि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुले मन से तीसरी बात प्रधानमंत्री बनाने का वादा किया है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहती है. विपक्षी एकता का कोई महत्व नहीं है, सभी लोगों की अपनी महत्वाकांक्षा है.


19 जून को रवाना हुए थे दिल्ली


बता दें कि 19 जून को संतोष मांझी और जीतन राम मांझी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हम लोग कई जगहों पर जा सकते हैं. बीजेपी के नेताओं से भी मिलेगे. थर्ड फ्रंट भी बना सकते हैं, लेकिन दो दिन में ही अब सबकुछ स्पष्ट हो गया.


ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात