लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जीतन राम मांझी ने उठाए तेजस्वी यादव पर सवाल, घर का भेदी बताया
CBI Raid Raid Rabri Awaas: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो जैसा करता है वो भुगतता है. आरजेडी ने केंद्र और एनडीए पर हमला बोला है.
![लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जीतन राम मांझी ने उठाए तेजस्वी यादव पर सवाल, घर का भेदी बताया Jitan Ram Manjhi raised questions on Tejashwi Yadav on Lalu Prasad Yadav CBI Raid Told Ghar ka Bhedi ann लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जीतन राम मांझी ने उठाए तेजस्वी यादव पर सवाल, घर का भेदी बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/b3e4e25b0e2d0c6d0d959b9f3d789398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः शुक्रवार की सुबह-सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने रेड की. एक तरफ छापेमारी हो रही है तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने रेड और तेजस्वी यादव के लंदन जाने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो जैसा करता है वो भुगतता है. रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने जो काम किया उसका खामियाजा आज तक भुगत रहे हैं.
घर का भेदी लंका ढाए,मौक़ा देख बाहर उड़ जाए।#CBI_छापेमारी
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 20, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात
तेजस्वी का नाम लिए बगैर साधा निशाना
दानिश ने कहा कि कुछ एक आरजेडी के नेता छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं. टाइमिंग पर हमें भी शक हो रहा है कि नेता प्रतिपक्ष यहां हैं नहीं तब छापेमारी हो रही है. ये छापामारी उस वक्त हो रहा है जब ये कहा जा रहा है कि मीसा भारती को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. आखिर किसको डर है मीसा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से? कौन व्यक्ति आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचा था? वो कौन है जो इंडिया में नहीं है? दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर निशाना साधा.
आरजेडी ने कहा- केंद्र और एनडीए के इशारे पर ये हो रहा
उधर, दूसरी ओर आर इस रेड को लेकर पूर्व मंत्री सह आरजेडी के वरिष्ट नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि ये तमाम चीज एनडीए और केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही है. लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता को देखकर ये लोग घबरा गए हैं. तेजस्वी यादव विदेश गए हैं. विपक्ष की ओर से भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. यह सब देखकर एनडीए घबरा गई है. मनोबल तोड़ने के लिए ये हो रहा है.
यह भी पढ़ें- CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)