Jitan Ram Manjhi: बदल गए जीतन राम मांझी के सुर, गया में लगाए जय श्री राम के नारे, कभी बताते थे काल्पनिक
Jitan Ram Manjhi News: गया में आयोजित होली मिलन समारोह में जीतन राम मांझी ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण का विरोध हमने कभी नहीं किया है.
Jitan Ram Manjhi: गया के धर्म सभा भवन में एनडीए के नेताओं ने बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित की थी. इस समारोह में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जय श्री राम, जय जय श्री राम का नारा लगाया. जीतन राम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तान की सनातन धर्म ही संस्कृति है. जय श्री राम का नारा लगाए हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कहा है तो उसकी मूर्खता है. राम और कृष्ण का विरोध हमने कभी नहीं किया है. बता दें कि जीतन राम मांझी भगवान श्री राम को काल्पनिक बताते रहे हैं. इस टिप्पणी काफी विवाद भी हुआ था.
'हम सबको चरण स्पर्श करते हैं'
जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने कहा था श्री राम के चरित्र को समाने लाकर रामायण में जो नीतियां कही गई है उसकी सारी नीतियां ऐसी हैं जो भूत और भविष्य में काम आएगी. राम का नाम तो है हीं नहीं, आस्था का चीज है. आस्था से मिट्टी की भी पूजा की जाती है और राम तो भगवान हैं. मेरा व्यक्तिगत कुछ अपना मामला है तो क्या दिक्कत है? लेकिन जो लोग पूजा करते है हम सबको चरण स्पर्श करते हैं.
भगवान राम पर कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
बता दें कि कई बार जीतन राम मांझी खुले मंचों से भगवान राम को लेकर विदादित बयान दे चुके हैं. वे खुले मंचों से बोले चुके हैं कि वे राम को भगवान नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा था कि राम केवल गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि की रचना के एक पात्र थे. ऐसे में गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि को तो मानता हूं, लेकिन राम को नहीं मानता हूं. भगवान राम की कहानी काल्पनिक है. इसके साथ ही उन्होंने रामायण की कुछ पंक्तियों को भी गलत बताया था. वहीं, एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी को लोकसभा चुनाव में एक सीट मिली है. उनको गया सीट दिया गया है.