पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का संयोजक बनने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इनकार कर दिया है. संयोजक बनाने की बात दूसरी बैठक से हो रही थी, लेकिन चार मीटिंग के बाद भी कुछ नहीं हुआ. अब जब शनिवार (13 जनवरी) को वर्चुअल मीटिंग हुई तो नीतीश कुमार ने साफ इनकार ही कर दिया कि उन्हें यह पद नहीं चाहिए. नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है. अलग-अलग दल के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (HAM) के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है.
एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक जीतन राम मांझी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, "अब किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बना दीजिएगा तो उ काहे सेनापति बनेगा? जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर ऊ नीतीश जी के साथ ऐसा काहे किए? अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कईसा बना दिया है सब. हम बहुत दुखी हैं."
'नीतीश कुमार के साथ धोखा हुआ है'
जीतन राम मांझी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के साथ एकदम धोखा हो गया. इनको तो बुलाकर लाया गया था कि आपको प्रधानमंत्री के रूप में हमलोग प्रोजेक्ट करेंगे. आप पीएम मैटेरियल हैं. अब संयोजक बनाने में ही इधर-उधर की बात हो रही है. दूसरी तरफ कहा जाता है कि राहुल गांधी जी शादी करिए हमलोग बारात जाएंगे. दो नाव पर चढ़ाकर, बहकाकर नीतीश कुमार को एनडीए से तोड़कर लाया गया. आज स्थिति है की बीच भंवर में डाल दिया गया है.
इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार को एनडीए में ले जाएंगे? इस पर मांझी ने कहा कि वह एनडीए में एक छोटा मैग्नेट हैं. अगर एनडीए के लोग नीतीश कुमार को लाना चाहेंगे तो वह विरोध नहीं करेंगे. वह भी स्वागत करेंगे, लेकिन हम प्रपोज नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने तो एनडीए का साथ इसलिए छोड़ा कि लालू यादव ने कहा था कि हम प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएंगे. अब बीच भंवर में छोड़ दिया. नीतीश कुमार कभी महिलाओं पर बोल देते हैं, कभी हम पर टिप्पणी करते हैं. मेरी समझ से किसी भी हाल में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की स्थिति में नहीं हैं. आरजेडी के लोग अब उनको सीएम के रूप में नहीं देख सकते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार को जहां से दूसरा ऑप्शन मिलेगा वहां जाएंगे. खरमास बाद कोई न कोई रास्ता तय करेंगे नीतीश कुमार.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अगर ऐसा है तो लालू जी को...', इंडिया गठबंधन की मीटिंग में नीतीश कुमार ने और क्या कहा?