Jitan Ram Manjhi: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव का आज (08 अक्टूबर) नतीजा आने वाले हैं. फाइन नतीजों से पहले रुझानों को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह समझना चाहिए कि एनडीए की सरकार डेमोक्रेटिक सरकार है. जब हम जीतते हैं तो इल्जाम लगता है कि ईवीएम खराब है. आज वह जीत रहे हैं तो ईवीएम ठीक है? 


जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता अगर उनको बहुमत देती है तो उनका हम स्वागत करते हैं. अब यह कहना कि संविधान खराब है, संविधान खतरे में है, यह गलत है. संविधान खतरे में रहता तो वह चुनाव जीतते क्या? मेरे कहने का मतलब है कि चित भी उनकी और पट भी उनकी, यह कैसे चलेगा? यह नहीं चल सकता है. जनता का जो भी निर्णय होगा हम लोग उसे मानेंगे. भारत का चुनाव आयोग बिना किसी भेदभाव के ठीक से चुनाव करा रहा है. इस चीज पर उनको विश्वास करना चाहिए.


'पहलवान हार जाता है इसका मतलब यह नहीं कि...'


जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों में पीछे होने पर जीतन राम मांझी ने कहा कि वहां के लोग अगर समझते हैं कि कांग्रेस की सरकार अच्छी है तो जनता का निर्णय सही है. इसका विश्लेषण चुनाव के बाद ही एनडीए के लोग करेंगे. हम उस पर कोई व्यक्तिगत विचार नहीं दे सकते हैं. हरियाणा में जेडीयू का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होने पर कहा कि हो सकता है वहां उनका कोई कार्यक्रम नहीं हुआ होगा. चुनाव लड़ना काम है. चुनाव लड़ें. अखाड़ा में पहलवान कभी हार जाता है इसका मतलब यह नहीं है कि वह पहलवान नहीं है.


वहीं दूसरी ओर बिहार सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कहा कि हमने भी समर्थन किया है. नीतीश कुमार ने सभी मोर्चे पर अच्छा काम किया है लेकिन भूमि सुधार का काम ठीक नहीं है. 70 फीसद जमीन पर कब्जा आरजेडी के लोगों का है. यह विधानसभा में भी कहा था. इस काम को अगर ठीक ढंग से निपटा दें तो हम भी भारत रत्न की प्रशंसा करेंगे.


यह भी पढ़ें- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझानों पर बिहार BJP से आई पहली प्रतिक्रिया, बहुमत से पीछे होने पर क्या बोली पार्टी?