Jitan Ram Manjhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार कहा कि यह उनका (ममता बनर्जी) अविवेकपूर्ण बयान है उनके इस बयान के बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक है यह नहीं कहा जा सकता है. करनी उनकी है और उसका खामियाजा जनता भुगत रही है. आगे उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण उनकी यह बातें हैं अपनी करनी के चलते हिंदुस्तान को जला देंगी? यह तो हम कर सकते हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक है ऐसा कोई नहीं बोलेगा. जैसा उन्होंने कहने का काम किया है.


आगे उन्होंने कहा कि हमको बाद में और भी मालूम हुआ है कि वह (ममता बनर्जी) अपॉलिजाइज कर रही हैं, लेकिन कहने का मतलब कि जो मन में उनके गुस्सा था उन्होंने तो कह दिया. लॉ एंड आर्डर उनके हाथ में है उनको संभालना चाहिए उनसे संभाल नहीं रहा है उनका इस्तीफा दे देना चाहिए.






जातीय गणना पर तेजस्वी यादव को जीतन राम मांझी बयान


जातीय गणना को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी का जो मुद्दा है वह करे. बिहार में तो नीतीश कुमार ने जातीय गणना करवा चुके हैं जहां तक बिहार को लेकर प्रधानमंत्री का जवाब है उन्होंने कहा था कि हम देश स्तर पर अपने से नहीं करेंगे, लेकिन राज्य कर सकता है तो राज्य में जब बिहार की बारी आई तो बिहार ने जातीय गणना करवाया. दूसरे राज्य भी करे. इसमें कौन रोका है. चंपई सोरेन के बीजेपी में आने पर उन्होंने कहा कि पहले स्वागत करते हैं पहले भी स्वागत किया था कि चंपई सोरेन आएंगे तो एनडीए गठबंधन है मजबूत होगा और झारखंड में हमारी बहुत अच्छी प्रदर्शन होगी.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'बिहार सरकार...', आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के राग से सीएम नीतीश की बढ़ेगी चिंता