गयाः बिहार के पूर्व सीएम और इमामगंज के विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद अपने पिता की विरासत पर काम कर रहे हैं. उनके पिता के राज में हुए करिश्मा को भी हमने देखा है. सीएम का बेटा रहे हैं उन्हें सीएम बनने की छटपटाहट है.


मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन से कर रहे मदद


जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर संभालना ही होता तो 15 साल में क्यों नहीं यह काम क्यों नहीं किया. गांव की पंचायतों में इसकी व्यवस्था करते तो आज स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई नहीं होती. नीतीश कुमार उनके बिगड़े हुए रास्ते को संभालने में लगे हैं. आज मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन से लोगों की मदद कर रहे हैं. यह काम तेजस्वी किसी भी परिस्थिति में नहीं कर पाएंगे यह विश्वास है.


ब्लैक फंगस के मामले में केंद्र सरकार दोषी


वहीं, जीतन राम मांझी ने बिहार में ब्लैक फंगस के खतरे पर इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से प्लानिंग होनी चाहिए थी. इस मामले में जो व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा दी गई है वह अपर्याप्त है, लेकिन बिहार सरकार अपने स्तर से इस दिशा में काम कर रही है. वहीं, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर कहा कि हमने भी विधायक फंड से एंबुलेंस दी है लेकिन उसे घर पर नहीं लगाया है. घर पर रखने का क्या औचित्य है.


यह भी पढ़ें- 


एंबुलेंस विवादः राजीव प्रताप रूडी ने खोला पप्पू यादव का चिट्ठा, अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं


कोल्डड्रिंक के विवाद में युवक को मारी थी गोली, अब 10 लाख नकद और पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार