Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि चिराग पासवान सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए वर्गीकरण के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. एक चिराग पासवान ही राजनीति नहीं कर रहे हैं. यहां भी 18 जातियों के 3000 लोग आए थे. वे हमसे मिले. आने वाले समय में आप देखेंगे कि इन 18 जातियों के कितने लोग इस समय पढ़ाई कर रहे हैं. इनका वर्गीकरण होना चाहिए. एक व्यक्ति सभी तरह के लाभ ले रहा है और दूसरा व्यक्ति क्लर्क और चपरासी बनकर संतुष्ट है. ऐसा कब तक चलेगा? वह कोई भी आदमी अकेले मलीदा क्यों खाएगा? सभी लोगों को उसका फायदा मिलाना चाहिए.


चिराग पासवान की पार्टी पर क्या बोले जीतन राम मांझी?


वहीं, चिराग पासवान के सांसदों के टूट की आशंका पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह तो समय बताएगा इस पर मैं नहीं कुछ कह सकता हूं. असम में नमाज के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के ब्रेक को खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह किसी प्रदेश का मामला है जब राष्ट्रीय स्तर पर मामला आएगा तब हम लोग देखेंगे






भूमिहार पर अशोक चौधरी के बयान को मांझी ने बताया गलत


जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहार पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गलत है यह नहीं होना चाहिए. जाति विशेष की बात नहीं करनी चाहिए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को अपने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग भी चाहते हैं कि हमारी पार्टी मजबूत हो और हमसे भी लोग जुड़े.


बिहार एनडीए में मचा है घमासान


बता दें कि बिहार में एनडीए में इन दिन सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरह विपक्ष चिराग पासवान की पार्टी में टूट का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ आरक्षण के मुद्दे पर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान आमने-सामने हो गए हैं. बीते कुछ दिनों में आरक्षण के मुद्दा के अवाले भी कई विषय पर चिराग पासवान की राय बीजेपी अलग रही है. इनमें वक्फ बोर्ड, कोटा में कोटा मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और लेटरल एंट्री का मुद्दा शामिल है. इस बीच आरजेडी के दावे से बिहार की राजनीति में गरमी देखी जा रही है. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया कि चिराग पासवान की पार्टी के तीन सांसद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इस चर्चा के बीच शुक्रवार की शाम चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर एनडीए की मजबूती का संदेश दिए.


वहीं, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी हर मुद्दा पर बीजेपी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और खुलकर बयान देते नजर आ रहे हैं. मोदी सरकार के सभी मुद्दों पर जीतन राम मांझी का मजबूती के साथ समर्थन देखने को मिल रहा है. इस बीच कोटा में कोटा वाले सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का चिराग पासवान विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चिराग पासवान के विरोध पर निशाने साधते हुए जीतन राम मांझी इसे जायज बता रहे हैं.


ये भी पढे़ं: 'कुछ लोग शंकराचार्य...', भूमिहार' वाले बयान पर अशोक चौधरी ने दी सफाई, JDU में अंदरूनी कलह का दिए संकेत