गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के माय-बाप (MY-BAAP) वाले समीकरण पर रविवार (03 मार्च) को तंज कसा. गया में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मांझी संबोधित कर रहे थे. आरजेडी को माय-बाप की पार्टी बताने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने भाई-भौजाई और बहन-बहनोई की पार्टी बना लें, लेकिन उनको सीट मिलने वाली नहीं है. बिहार में सभी 40 सीट जीतेंगे.


जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए की झोली में डालने के लिए हम पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं. गया लोकसभा की सीट किसी को भी मिले, निश्चित रूप से जिताने के लिए तैयार हैं. तेजस्वी की ओर से दिए गए इस बयान पर 17 महीने में विकास हुआ है इस पर मांझी ने कहा कि उन्हें लोकतंत्र का ज्ञान नहीं है. मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल का मुख्य होता है. सिर्फ नौकरी देने की बात क्यों कर रहे हैं? सारी जमीन हड़प कर उनके जो कार्यकर्ता रखे हुए हैं उसका क्यों नहीं निराकरण कर दिया?


आरजेडी से क्यों भाग रहे हैं विधायक?


आगे हमला करते हुए मांझी ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति क्यों नहीं करवा दी? सिर्फ शिक्षक पर बोल रहे हैं तो इसका प्लान तो पहले से बना हुआ था. सब काम नीतीश कुमार ने किया है. आरजेडी में भगदड़ मची हुई है. वहां कोई डेमोक्रेसी नहीं है. राजनीतिक ज्ञान रखने वाले नहीं हैं. शिक्षा का ज्ञान रखने वाले नहीं हैं. डेमोक्रेसी विचार वाले विधायक आरजेडी में बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि वह लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं.


कार्यकर्ताओं के सामने नीतीश कुमार पर भी जीतन राम मांझी ने निशाना साधा. कहा कि बार-बार कहते थे कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया तो सूद के साथ नीतीश कुमार को वापस भी कर दिए हैं. अगर हम चापलूस होते तो 9 महीना सीएम और बने होते.


यह भी पढ़ें- Jan Vishwas Rally Patna: '120 हटाओ, देश बचाओ', जन विश्वास रैली में अखिलेश यादव ने BJP की हार का दिया मंत्र