पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर जारी है. राजनीतिक घराने की दोनों बहु-बेटियां बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर आमने-सामने हैं. इसी क्रम में शनिवार को फिर एक बार दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लालू यादव की बेटी पर ऐसी टिपण्णी की, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
दीपा मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात
दीपा ने ट्वीट कर लिखा, " हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर गरीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे." दरअसल, शनिवार की सुबह ट्विटर अकाउंट अनलॉक होने के बाद रोहिणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. ट्वीट्स में उन्होंने जनता के मुद्दों को उठाते हुए सरकार पर निशाना था. उनके इन्हीं ट्वीट्स पर निशाना साधते हुए दीपा ने उनपर ये टिप्पणी की है.
पहले भी साध चुकी हैं निशाना
बता दें कि कल भी दीपा ने ट्वीट कर रोहिणी पर निशाना साधा था. उन्होंने तेज प्रतात यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के संबंध में ट्वीट कर कहा था, " बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है, जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा-पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें. चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू. ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल."
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एक पोलो रोड स्थित आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने के बाद विवाद की शुरुआत हुई है. दरअसल, तेजस्वी ने सरकार से अपील की थी कि राज्य सरकार उनके आवास स्थित कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्त करे. इसके बाद से सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी समेत लालू परिवार के सदस्यों पर हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें -
बहन के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, सुशील मोदी पर साधा निशाना, कहा- महामारी में काम करने के बजाय...