(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: बाहरी को नौकरी देकर JDU कर रही दूसरे राज्यों में विस्तार? जीतन राम मांझी बोले- 'फूलपुर की लालच के लिए...'
Lok Sabha Elections 2024: मांझी ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले में "जॉब फॉर मनी" को लेकर बीपीएससी एवं मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छात्रों-युवाओं के साथ है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2024 में किस सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ेंगे यह तो वक्त बताएगा लेकिन उनके कई जगह से मिल रहे ऑफर पर राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सोमवार (30 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए मांझी ने निशाना साधा है.
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के जेडीयू नेताओं की नीतीश जी से मुलाकात और संगठन विस्तार की बात ने साबित कर दिया कि शिक्षक नियुक्ति परिणाम में अन्य राज्यों के लोगों के चयन के बहाने जेडीयू उन राज्यों में अपना विस्तार चाहती है. "फूलपुर" की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपूर्ण है."
शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार आरोप लगा रहे मांझी
बता दें कि बिहार में बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. हाल ही में रिजल्ट आया है. यूपी से भी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जीतन राम मांझी इस भर्ती को लेकर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि घोटाला हुआ है. उन्होंने शिक्षक नियुक्ति घोटाले में "जॉब फॉर मनी" को लेकर बीपीएससी एवं मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छात्रों-युवाओं के साथ है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश से पहुंचे थे जेडीयू कार्यकर्ता
गौरतलब हो कि बीते शनिवार (28 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश से जेडीयू के लगभग 70 से 75 कार्यकर्ता कई लोकसभा क्षेत्र से पटना पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की थी. बाहर निकलने के बाद जेडीयू के उत्तर प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने बताया था कि नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया है कि वे उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें.
नीतीश कुमार ने दिसंबर में उत्तर प्रदेश में आने का भी आश्वासन भी दिया है. जब उनसे पूछा गया था कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने बताया था कि फूलपुर मिर्जापुर, कानपुर, अंबेडकर नगर सहित 10 सीटें हैं जहां जेडीयू की स्थिति काफी मजबूत है. सत्येंद्र पटेल ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे तो वह सभी सीटों पर भारी मतों से चुनाव जीत सकते हैं. वैसे उत्तर प्रदेश की 24 सीटों पर जेडीयू तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: CM नीतीश को कई जगह से ऑफर, एक सांसद प्रत्याशी कितनी सीटों से लड़ सकता है? पढ़ें नियम