जीतन राम मांझी बोले- 'लव, वार और राजनीति में सब जायज, NDA के संपर्क में रहते हैं JDU के ये 3 नेता'
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर बीजेपी के लोग तय करते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में हमारे साथ रहेंगे तो हम नीतीश कुमार का विरोध नहीं करेंगे.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार (30 दिसंबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. ललन सिंह को लेकर कहा कि इसकी पटकथा 2-3 महीना पहले लिखी जा चुकी थी. एक पक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव डाल रहा था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. ललन सिंह (Lalan Singh) और विजेंद्र यादव यह दोनों इस बात के समर्थक थे कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बनाया जाए.
जीतन राम मांझी ने जेडीयू के तीन नेताओं विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा का नाम लेते हुए कहा कि ये तीनों ऐसे हैं जो कहीं न कहीं एनडीए से तालमेल की बात करते रहे हैं. मांझी ने कहा कि ललन सिंह ने लिफाफा पहले ही दे दिया था इस्तीफा का, लेकिन पार्टी में विद्रोह ना हो इसलिए बैठक में यह सब बातें साफ हुईं.
'राजनीति संभावनाओं का खेल'
आगे मांझी ने कहा कि आज जो परिदृश्य है इसमें ललन सिंह 11-12 विधायकों की जमात लेकर कर गए थे. हम इतना जरूर कह सकते हैं अभी आरजेडी का अपर हैंड है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष उनके हैं. मेरी समझ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर कभी भी पलटी मार सकते हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल होता है और कुछ भी हो सकता है.
मांझी बोले- 'नीतीश कुमार का विरोध नहीं करेंगे'
हम नेता ने कहा, "अगर बीजेपी के लोग तय करते हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में हमारे साथ रहेंगे तो हम नीतीश कुमार का विरोध नहीं करेंगे. राजनीति में सब कुछ संभव है. राजनीति, वार और लव में सब चलता है. ललन बाबू अगर दिखावे के लिए रहेंगे तो जेडीयू में रहेंगे नहीं तो उनकी हालत भी आरसीपी सिंह जैसी होगी. जैसे आरसीपी सिंह बाहर हुए थे वैसे ललन सिंह भी बाहर हो जाएंगे."
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को CM बनाने वाली बात पर ललन सिंह का खुला 'खत', धीरे-धीरे सामने आ रही सही बात!