गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) शुक्रवार (16 जून) को गया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर खूब बरसे. मांझी ने कहा कि हमारे सभी विधायकों के सामने यह बात कही गई थी कि दुकान बंद कीजिए नहीं तो बाहर जाइए. समस्याओं को सुनने वाले नहीं थे. इसके बाद 13 जून को संतोष कुमार सुमन ने इस्तीफा दिया. बेटे को सीएम नहीं बनाना था, जनता के लिए निर्णय लिया है.


मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने लाचारी में सीधे-सादे आदमी के लिए हमको चुना था और सीएम बनाया था. 44 वर्षों से राजनीति कर रहे हैं. सिर्फ जनता की सेवा में बिताया है. कोई साइड बिजनेस नहीं है. नीतीश कुमार कहते हैं पार्टी विलय करो तो यह सम्मान नहीं है. हमारी पार्टी चल नहीं दौड़ रही है. हमें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन प्रतिष्ठा दांव पर हुई तो इस्तीफा दिया. हम एनडीए में कब थे? हम तो नीतीश कुमार के साथ थे. हमने कसम भी खाई थी जिसे नीतीश कुमार ने कसम मुक्त कर दिया.


एनडीए से मिल जाएंगे नीतीश लेकिन तेजस्वी नहीं बनेंगे सीएम


बीजेपी से मिलने पर मांझी ने कहा कि कोई प्रमाण है क्या? नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाए थे क्या? तेजस्वी यादव को लॉलीपॉप दिखा रहे हैं. खुद एनडीए से मिल जाएंगे, लेकिन तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनाएंगे. 19 जून को बैठक होगी उसके बाद बताएंगे कि किसके साथ जाएंगे. हम जिस समाज से हैं उसे भुइयां कहते हैं, जिसके साथ रहते हैं बेईमानी नहीं करते हैं.


मांझी ने की पीएम मोदी की तारीफ


शुक्रवार को पटना में दशरथ मांझी के बेटे और नाती ने जेडीयू की सदस्यता ली. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि महादलित के लिए कोई तो चाहिए. खुद को बरगद का पेड़ बताते हुए कहा कि बरगद का पेड़ हटा है तो छोटा-छोटा खजूर का पेड़ चाहिए न. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में उनके व्यक्तित्व जैसा अभी कोई आदमी नहीं है.


आगे जीतन राम मांझी ने कहा कि वह गया के एसएसपी के खिलाफ गृह मंत्रालय से शिकायत करेंगे. कहा कि अनुसूचित जाति की प्राथमिकी दर्ज न करके अगेंस्ट पार्टी से मिलकर दलितों पर प्राथमिकी दर्ज करते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'देश में PM मोदी किसी से डरते हैं तो उसका नाम है नीतीश कुमार', मंत्री पद की शपथ लेते ही दहाड़े रत्नेश सदा