पटना: जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 'हम' की आज कार्यक़ारिणी बैठक उनके आवास पर हुई. इसमें फैसला लिया गया कि मांझी पार्टी के राष्ट्रीय बने रहेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि संतोष सुमन को पार्टी कमान सौंप सकती है. हालांकि मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि फ़िलहाल वो पद पर बने रहेंगे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मांझी ने कहा कि जिस पार्टी कि नीति ठीक है. उस पार्टी को जनता का सहयोग मिलता है. हमारे समाज के लोग विधायक, मंत्री बन जाते हैं और समाज की जरूरत भूल जाते हैं. हमारी पार्टी का एंजेडा है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए. हमें न्यायपालिका में भी आरक्षण चाहिए. उन्होंने कहा कि सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए, इसको लेकर अगर आने वाले समय में आंदोलन करना पड़ेगा तो जरूर करेंगे. इसी मुद्दे को लेकर हमें आगे चलना होगा. जो लोग इस मुद्दे के साथ पार्टी में रहते हैं, तो रहें नहीं तो बाहर चले जाएं.


हमें एक और मंत्री पद मिले- मांझी


मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार पर दबाव डालेंगे कि एक एमएलसी और एक और मंत्री पद हमारी पार्टी को मिलें. ग़ौरतलब है कि उनके बेटे संतोष सुमन मांझी फ़िलहाल बिहार सरकार में मंत्री हैं. मांझी ने आगे कहा कि न्यायपालिका में जिस घटना में एससी-एसटी जुड़े होते हैं उस केस में सजा होती है. सवर्ण जाति के लोग पैरवी करते हैं. मैंने अपने सीएम कार्यकाल में एससी-एसटी के लिए काम करके दिखाया.


बिहार के पूर्व सीएम ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अगर हमारी पार्टी के लोग 7 सीटों पर जीत जाते तो आज सत्ता की चाबी हमारे पास रहती. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें सीएम बनाया था. इसका फायदा गरीब को मिलना है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी बंगाल चुनाव लडे़गी. पार्टी बंगाल, झारखंड और दिल्ली में अपना जनाधार मजबूत करेगी.


यह भी पढ़ें-


मायावती-सोनिया गांधी के लिए भारत रत्न की मांग पर नीतीश का तंज- जब कांग्रेस सरकार थी, तब दिलवा देते


बिहार: नाबालिग को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे JDU नेता, वीडियो वायरल