पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा को लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा कि उनके जाने से महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कहा कि अगर मांझी भी महागठबंधन से निकल जाते तो भी कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही तेजस्वी यादव के फ्यूचर सीएम होने की भी बात कही.
मांझी ने कहा कि साल 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) होंगे. मांझी ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा जेडीयू के नेता दूसरे दल के नेता को अपना उत्तराधिकारी मानने वाले बयान कहा की जब हम महागठबंधन में हैं, इसकी बात करते हैं तो पहले भी एनडीए के गठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया था.
तेजस्वी यादव करेंगे 2025 का नेतृत्व
मांझी बोले कि बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव होंगे और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि साल 2025 में चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. जहां गठबंधन धर्म की बात आती है तो अपने सुविधा के अनुसार चलाया जाता है. यूपी के सीएम योगी द्वारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान और यहां की संविधान की विशेषता है कि अनेकता में एकता है. भाषा, धर्म, संस्कृति की अनेकता है. यही खूबसूरती है. किसी बाग में एक ही प्रकार के फूल खिले तो अच्छा नहीं लगता है. उसी प्रकार हिंदुस्तान है और कोई अगर एक धर्म की बात करता तो है तो यह उचित नहीं है. देश की अखंडता, सार्वभौमिकता के लिए उचित नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा पर रिएक्शन
मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनके कहने या कुछ नहीं कहने से सरकार की सेहत पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने उनको अच्छे से जवाब दे दिया है. नीतीश कुमार के चलते जो कुछ भी पाना था उन्होंने पाया है. अब स्पष्ट तो कह दिया है कि अगर उनकी महागठबंधन से नहीं बन रही है तो जहां जाना चाहते हैं जाएं. अगर जीतन राम मांझी भी महागठबंधन से निकल जाते हैं तो महागठबंधन की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Birthday: बेटे चेतन को आनंद मोहन की रिहाई की आस, पिता के बर्थडे पर कहा- शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार