Jitan Ram Manjhi: 'सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती', जीतन राम मांझी के बयान के क्या हैं मायने?
Employment News: जीतन राम मांझी ने भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में खादी मंडप का उद्घाटन किया. उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांवों में रोजगार सृजन हो रहा है.

Jitan Ram Manjhi: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने नई दिल्ली में आज (16 नवंबर) भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में खादी मंडप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हमने यहां पीएम विश्वकर्मा योजना पर नाटक देखा. पीएम विश्वकर्मा योजना से गांव-गांव तक लोगों को रोजगार देने की कवायद है. भारत में सबसे अधिक युवा हैं, सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती है ऐसी परिस्थिति में रोजगार ही उनके लिए संबल है"
पीएम विश्वकर्मा योजना को कैले मिलेगा बढ़ावा?
वहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना को बढ़वा देने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी को इसकी जानकारी दी जा रही है. इस योजना के तहत लाभुकों को ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग में भी भत्ता दी जा रही है. इस योजना के तहत लाभुकों को लोन भी दिया जाता है. बैंक गारंटी दी जाती है. हर तरह की सुविधा दी जा रही है. इसको प्रचार भी किया जा रहा है. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में पीएम विश्वकर्म योजना की बात हो रही है तो आज हिंदुस्तान ही नहीं सारे संसार के लोग इस योजना को जान रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हमने यहां PM विश्वकर्मा योजना पर नाटक देखा। PM विश्वकर्मा योजना से गांव-गांव तक लोगों को रोजगार देने की कवायद है। भारत में सबसे अधिक युवा हैं, सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती है ऐसी परिस्थिति में रोजगार ही… https://t.co/QI521mrM6C pic.twitter.com/Grqu4i6UMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
खादी को लेकर खूब बोले जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे भारत ने स्वदेशी तकनीक से तरक्की की और दुनिया में नाम कमाया. 16वीं शताब्दी के बाद हम थोड़े ज्यादा पश्चिमी हो गए, जिसके कारण आज वायु प्रदूषण जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं. इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री ने खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए हैं. खादी बोर्ड और खादी निगमों की स्थापना की गई है, जिसके कई सदस्य इस पर काम कर रहे हैं. आज आप देख सकते हैं कि विश्व व्यापार मेले में उनके कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar bypoll 2024: क्या बिहार उपचुनाव में नीतीश सरकार ने की है गड़बड़ी? सुधाकर सिंह के आरोप से मची खलबली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

