VIDEO: 'विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी...', नाम का समर्थन करते हुए कुछ ऐसे बोले जीतन राम मांझी
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि हर हाल में नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ रहेंगे. मांझी ने गया लोकसभा सीट से इस बार जीत हासिल की है.
Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से विजयी हुए जीतन राम मांझी ने शुक्रवार (07 जून) को संसद भवन में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का समर्थन किया. नाम का अनुमोदन देकर मांझी ने कहा, "विश्व के प्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी जी, एनडीए के सभी साथी और नवनिर्वाचित सांसद जो आए हैं उनको हम दिल की गहराइयों से सुंदर भविष्य के लिए कामना करते हैं."
मांझी ने कहा, "मैं मेरी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं. एक ही बात को दोहराना चाहता हूं कि हम उस वंश के लोग हैं जिसने 24 साढ़े 24 साल तक छेनी-हथौड़ी लेकर पर्वत को काटा. उसी परिवार के हम हैं. इसी आधार पर आश्वस्त करते हैं कि हर हाल में नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ रहेंगे."
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, HAM(S) founder Jitan Ram Manjhi supports the proposal to name Narendra Modi as the Leader of NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/KEVJeo34bl
— ANI (@ANI) June 7, 2024
एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं जीतन राम मांझी
बता दें कि एनडीए गठबंधन के हिस्सा जीतन राम मांझी को इस बार चुनाव लड़ने के लिए गया लोकसभा सीट दी गई थी. यहां से आरजेडी ने कुमार सर्वजीत को टिकट दिया था. हालांकि मांझी ने एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से कुमार सर्वजीत से बढ़त हासिल करते हुए गया सीट पर कब्जा जमा लिया.
अब जीतन राम मांझी ने नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन किया. नई दिल्ली स्थित संसद भवन में तमाम घटक दल के नेताओं ने पीएम मोदी के नाम पर सहमति दे दी. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटें आईं हैं. एनडीए के हिस्से में कुल 293 सीटें आईं हैं. नीतीश कुमार की पार्टी को 12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी की सभी पांच सीटों पर जीत हुई है. हालांकि बिहार में बीजेपी कई सीटों पर हारी है. कुल 12 सीटों पर जीत हुई है.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा, बताया NDA को कम सीटें क्यों मिलीं, कौन सा मंत्रालय चाह रहे?