गया: जिले में बुधवार को अपने आवास पर बिहार के पूर्व सीएम 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरा का खुलासा करते हुए कहा कि कोई राजनैतिक दौरा नही था. पहले दौरे में पार्टी के संगठन का मामला था, लेकिन आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के 5वीं पुण्यतिथि में शामिल होने गए थे. 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance)को घमंडिया गठबंधन बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की बात अगर हम लोग लें तो वे किस आधार पर जनता के पास जाने की बात करते हैं. एक ही आधार जात-पात बचा है.


एक अमुक जाति के लोग आरजेडी (RJD) के साथ हैं जो डटकर वोट करेंगे. बीजेपी (BJP) जिसमें अमुक धर्म के लोग हैं वो वोट करेंगे. 26 से 27% वोट है जिनके आधार पर कहते वे कहते हैं कि बिहार में अगली सरकार घमंडिया गठबंधन का होगा. लालू यादव (Lalu Yadav) जिसे जिन्न कहते थे वह जिन्न अब बीजेपी के साथ है, जितना डींग हांकना है हांकते रहें, इनका सुपड़ा साफ होने वाला है.


लालू-नीतीश पर दिया बयान


जीतन राम मांझी ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई जिनके साथ हमें भी रहने का बदकिस्मती मिला था, दोनों भाईयों के मंत्रिमंडल में करीब 30 से 32 साल रहे हैं. सामाजिक न्याय का नाम लेकर हमलोग आए थे, लेकिन शिक्षा के नाम पर कुछ नहीं कर रहे हैं. राज्य में प्राथमिक और उच्च विद्यालय की स्थिति खराब है, जिस जाति के पास पैसा है वही बाहर रहकर पढ़ाई कर बड़े-बड़े अधिकारी बन रहे हैं, लेकिन गरीब जिसकी 85% आबादी है वह क्लर्क, चपरासी होते हैं. विकास के नाम पर दोनों भाई ने तो कुछ नहीं किया. 


नीतीश सरकार पर साधा निशाना


'हम' संरक्षक ने कहा कि बिहार की जनता बुद्धू नहीं है. 2005 में नीतीश कुमार ने कहा था की बिहार से पलायन को दूर कर देंगे. देश के सभी राज्यों में बिहार के मजदूर हैं जो काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार में एक भी उद्योग खोलने का काम नहीं किया है. विधि व्यवस्था खराब होने के कारण बाहरी निवेश भी नहीं हुई है. दारोगा और अन्य पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं. 


एनडीए विकास में विश्वास करता है- जीतन राम मांझी


पूर्व सीएम ने कहा कि एनडीए के लोग विकास में कार्य करते है. वर्ल्ड एसोसिएशन भी कहता है कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था 5वें पायदान पर है. रूस, अमेरिका के बाद भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर हो जाएगी. एनडीए विकास में विश्वास करता है. अब जाति और धर्म के नाम पर वोट करने वाले नहीं हैं. 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार कहां रहेंगे? इसका कोई हिसाब नहीं है.


'लालू यादव कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं'


वहीं लालू यादव का मरीन ड्राइव पर घूमने और कुल्फी खाने पर मांझी ने कहा कि कोर्ट संज्ञान लेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कोर्ट ने फैसला दिया था और आज वह राजनीति कर रहे हैं, दौरा कर रहे हैं, स्वतंत्रता दिवस के परेड में शामिल हुए थे, यह सारी हरकत बेल पर रहने वाले को नहीं करनी चाहिए. कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोर्ट इसे देखेगी. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: PM नरेंद्र मोदी की तारीफ में CM नीतीश के लिए क्या बोल गए जीतन राम मांझी? लालू पर भी हमला