Jitan Ram Manjhi: 'हम' पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर जोरदार हमला बोला है. मांझी ने कहा कि राहुल गांधी दिन में सपना देखते हैं. रविवार को पटना पहुंचे जीतन राम मांझी ने एक के बाद एक ने कई सवालों पर अपने जवाब दिए. राहुल गांधी के जातिगत आधारित गणना पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कास्ट सेंसस हम लोग कराएंगे. वह पहले सत्ता में आए तब होगा. दिन में सपने देखना ठीक नहीं है. मांझी ने यहां तक कहा कि कुछ करना होगा तो नरेंद्र मोदी ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर सकता है.


यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर क्या बोले जीतन राम मांझी?


यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी को इसका श्रेय दिया और उनका धन्यवाद किया. इस पर उन्होंने कहा कि इससे 25 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अगर राजी हो जाए तो 90 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. नरेंद्र मोदी सरकार का यह एक ऐतिहासिक कदम है. पीएम मोदी ने परिश्रम को उचित मुआवजा देने का काम किया है. इसके लिए हम लोग सब पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.


तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है कि बिहार में 17 सालों में कुछ नहीं हुआ है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसके हुए कहा कि एक चिड़िया को दिन में दिखता नहीं है. किसी को दिखता नहीं है तो उसमें सूर्य का क्या दोष है?


बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी प्रयागराज दौरे के दौरान जाति जनगणना की बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणन से सिर्फ आबादी का पता सकेगा और हम ये जानना चाहते हैं कि किस चीज किन-किन लोगों की कितनी भागेदार है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जाति जनगणना करानी पड़ेगी.


ये भी पढे़ं: Unified Pension Scheme: यूपीएस पर सम्राट चौधरी ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- स्वागत योग्य है कदम