पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बीच जुबानी जंग जारी है. जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की भाषा को लेकर हमला बोला है. भीम संसद के दौरान मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) को लेकर नीतीश कुमार के संबोधन पर जीतन राम मांझी ने एक्स पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार को लिखा कि 'गालीबाज नीतीश कुमार जी आपके हर गाली और बेइज्जती का करारा जवाब मिलेगा'.


'मंत्री पद की गरिमा का तो ख्याल रखतें'


जीतन राम मांझी ने लिखा कि 'नीतीश जी वैसे तो दलितों को तुम तड़ाक और गंदी भाषा से ही संबोधित करतें रहें हैं पर कम से कम मंत्री पद की गरिमा का तो ख्याल रखतें. मुझे गाली दी तो रत्नेश जी सीएम के पक्ष में खडे हो गएं देखिए पक्ष लेने का नतीजा. गालीबाज नीतीश कुमार जी आपके हर गाली और बेइज्जती का करारा जवाब मिलेगा.



भीम संसद में सीएम के बयान पर मांझी का वार


बता दें कि राजधानी पटना में रविवार को जेडीयू की तरफ से भीम संसद का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. सभा संबोधन के दौरान उन्होंने मंत्री मंत्री रत्नेश सदा की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'तोरा हम मंत्री ना बनाएं हैं, जनबे नहीं करते हैं बैठो'. वहीं, इसको लेकर जीतन राम मांझी ने एक्स पर सीएम नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार किया है. वहीं, कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार सदन में चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे. वे सदन में जीतन राम मांझी को लेकर तुम तड़ाक पर आ गए थे. इसको लेकर नीतीश कुमार बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए थे.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेजस्वी ने बताया 'घंटी वाले बाबा', BJP को कहा- 'टीका लगाने से...'