Jitan Ram Manjhi: पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पार्टी के अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने जिस भावना से कहा वो अलग बात है. नीतीश कुमार ने कहा था कि जीतन मांझी से पार्टी चलेगी? उसके पास पैसा भी नहीं है. आज हमारी पार्टी दौड़ रही है. संतोष कुमार सुमन 2030 तक के लिए एमएलसी हो गए.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी मर्ज करने की बात कही थी. हमने बैठक करके सबसे पूछा तो सबने कहा कि मर्ज नहीं करना है. इसके बाद हम एनडीए में आए. एनडीए के साथी को धन्यवाद देता हूं. आज संतोष सुमन तीन विभाग का मंत्री है तब एक विभाग मिला था.
मीडिया को दिया धन्यवाद
जीतन राम मांझी ने कहा कि मीडिया के लोग को धन्यवाद देता हूं. वो हमारी जितनी बात छापते हैं उतनी किसी की नहीं छापते हैं. हमने हर जिला में प्रेस क्लब बनाने की बात की थी. आपकी आर्थिक स्थिति भी हम जानते हैं. लोग कहते हैं कि ख़बर के लिए मिडिया का खुशामत करना होता है, लेकीन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. सभी लोगों ने सहयोग किया है. हमारे पास बिहार का 11 प्रतिशत वोट है. हमारे लोग को सभी कमजोर मानते हैं. तोड़ने का कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे लोग हमारे साथ हैं.
पीएम मोदी की जमकर तारीफ
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जीतन राम मांझी अकेला मोदी कैबिनेट में शामिल है. इससे कुछ लोगों को जलन है. मोदी जी ने कहा कि हम अपने सपनों का विभाग आपको दे रहे हैं. हम अध्ययन करके समझ रहे हैं ये बहुत बड़ा विभाग है. बिहार को बहुत कम लाभ मिला है. इस वर्ष में एक सफलता हमने पाई है अगले वर्ष 6 टेक्नोलॉजी सेंटर बिहार में लाएंगे. क्लस्टर सिस्टम को लेकर भी हमारा प्रयास है. मोदी जी ने नीति आयोग में भी मुझे रखा है. इतना बड़ा मंत्रालय भी हमको दिया. कितना मोदी जी हमारे बारे में सोचे हैं. पॉलिटिकल अफेयर की कमेटी में भी हमको रखा है. मोदी जी के सपना को पूरा करने का हमारा प्रयास है. अपलोग के आशीर्वाद से पूरा होगा.
'हम' नेता ने आगे कहा कि बिहार के लोगों को ऋण मिलने में बहुत दिक्कत होती है. ये मेरे दिल में है यहां के लोगों की मदद नहीं मिल रही है. हमारा प्रयास है कि सबको ऋण मिले. हम फैसला लेंगे. दिव्यांग के लिए मार्जिन मनी माफ करवा देंगे. इंदिरा आवास जिसको मिलना चाहिए उसको नहीं मिला है. हमारे जैसे आदमी को ब्लॉक घूमना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. गांव-गांव हम घूमते हैं हमको पता है आप संभाल जाइए. प्रधानमंत्री ने भी बिचौलिया पर चर्चा की है .उनको भी पता है. मोदी जी भी जान रहे हैं तो उनका चेला जीतन मांझी क्यों नहीं जानेगा.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने 'योद्धाओं' के नाम जारी कर मचाई सियासी खलबली, 'इंडिया' और NDA की बढ़ी बेचैनी