Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने महाराष्ट्र और बिहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में हमने बड़ी जीत दर्ज की है. सीएम नीतीश कुमार के प्रयास और डबल इंजन सरकार के कामों की वजह से हमने बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.
'जनता को गुमराह करने का किया काम'
जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर कायम है. विपक्ष के भ्रामक प्रचार को जनता ने खारिज कर दिया है. लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन इस बार जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है. हम और हमारा गठबंधन आरक्षण और संविधान के समर्थन में है. इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता.
जीत पर जेडीयू का आया बयान
वहीं, चुनाव परिणाम पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वरी हजारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. हमें जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करना चाहिए. हम उनका सम्मान करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं. चूंकि लोकतंत्र में हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है, इसलिए वह अपनी पसंद के अनुसार वोट करता है. उदाहरण के लिए, बिहार में हाल ही में हुए उप चुनाव ऐतिहासिक थे क्योंकि सभी चार सीटें एनडीए गठबंधन ने जीती है.
बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की. उसने इमामगंज सीट बरकरार रखी. वहीं, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटें 'इंडिया' ब्लॉक से छीन ली.
(आईएएनएस से भी जानकारी)
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD कैसे करेगी कमाल? तेजस्वी यादव के दावे से NDA में मचेगा भूचाल