Jitan Ram Manjhi: गया सर्किट हाउस में रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काम करता हूं मेरा राजनीतिक चरित्र रहा है कि कहता नहीं हूं. एनडीए का निर्देश है सभी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में बजट के बारे में बताइए. बिहार की जनता इतना कमजोर दिमाग का नहीं है वह नहीं समझते हैं कि किसने क्या काम किया है? 16 अप्रैल को गया के गांधी मैदान में हमने कॉरिडोर निर्माण की बात कही थी उस वक्त कॉरिडोर क्या था? कोई जनता था क्या?
आगे उन्होंने कहा कि कॉरिडोर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. काशी की तर्ज पर बोधगया और विष्णुपद कॉरिडोर का निर्माण होगा.
ममता बनर्जी मुद्दा पर खुलकर बोले जीतन राम मांझी
नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी को बोलने नहीं दिया गया. इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा आज कल एक टेंडेंसी हो गई है. हम समझते हैं कि राजनीति में विरोध होना चाहिए. मेरे सामने ही ममता बनर्जी बैठी हुई थीं. निर्धारित था कि 5 मिनट से ज्यादा कोई अपनी बात नहीं बोलेगा. इसी दौरान ममता बनर्जी 5 मिनट से ज्यादा का समय हुआ तो राजनाथ सिंह ने माइक को बंद कर दिया. इसी पर ममता बनर्जी ने कहा कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है और वह चली गईं.
नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह आपलोग समझिए कि नीतीश कुमार बायकॉट किया या नीतीश कुमार पीएम के कितने आभारी हैं. कोई शारीरिक दिक्कत हुई होगी. हमें भी लगा कि सीएम नहीं आए हैं इसके स्थान पर डिप्टी सीएम को भेजना चाहिए था, लेकिन वह भी नहीं गए. गया में एम्स और वजीरगंज में इस्पात कारखाना के लिए बात रखे हैं जितना मांगे थे उससे ज्यादा मिला है.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
मानसून सत्र के एक भी बैठक में तेजस्वी यादव के शामिल नहीं होने पर केद्रीय मंत्री ने कहा कि उनको अपने पिताजी से पूछना चाहिए कि वो जब पावरफुल थे. केंद्रीय मंत्री थे उस समय बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाए थे? स्पेशल राज्य का दर्जा से यह 4 गुना ज्यादा बिहार को मिला है.
ये भी पढ़ें: Old Rajendra Nagar Incidence: 'देश के अंदर...', दिल्ली कोचिंग हादसे पर सियासत गरमाई, JDU का आया रिएक्शन