Jitan Ram Manjhi: गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कथित नीट पेपर लीक मामले पर कहा कि इसकी जांच हो रही है और जांच होनी चाहिए. जो अनियमितता होती है उसमें साधन संपन्न वाले होते हैं वह इसका लाभ उठाते हैं, लेकिन गरीब के बच्चे जिसकी कोई पैरवी नहीं, जिसके पास कोई पैसा नहीं है वह वंचित हो जाते हैं. इसलिए नीट में जो कदाचार हो रहा है उसको हर हालत में रोकना चाहिए. कदाचार में संलिप्त लोगों को अधिक से अधिक कठोर सजा देनी चाहिए.


राकेश टिकैत पर क्या बोले जीतन राम मांझी?


किसानों को लेकर आंदोलन वाले राकेश टिकैत के बयान पर पर जीतन राम मांझी ने कहा कि अब आंदोलन करना उन लोगो का काम है. किसानों के लिए भारत सरकार नरेंद्र मोदी बढ़ चढ़कर काम कर रहें हैं. केंद्र सरकार किसानों की उपज, आमदनी, सुरक्षा आदि सभी पर काम कर रही है. अब समस्या छोटी मोटी बनी रहती है. इसके लिए पीएम संवेदनशील हैं. अपना राजनीति के लिए आंदोलन करते रहते हैं. यह उनका स्वतंत्रता है जिससे वह अपना काम करते हैं.


लोकसभा अध्यक्ष और डिप्टी अध्यक्ष उन्होंने साफ कहा कि नियमानुसार होगा. हमलोग पूर्ण बहुमत में हैं इसलिए लोकसभा अध्यक्ष और डिप्टी अध्यक्ष हमारे होंगे. जो भी होगा नियमानुसार होगा.


गीता पाठ पर जीतन राम मांझी का बयान


अहमदाबाद के स्कूलों में गीता का पाठ अनिवार्य किए जाने का प्रस्ताव पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गीता कोई खराब चीज तो है नहीं. जितने भी धार्मिक या राष्ट्रभक्ति पुस्तके हैं तो गीता पढ़ने और पढ़ाने में क्या दिक्कत है. वहीं, अररिया में नवनिर्मित पुल उद्घाटन के पूर्व ध्वस्त होने पर उन्होंने कहा इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार संवेदनशील हैं. इस मामले पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Bridge Collapsed: अररिया पुल प्रकरण पर विपक्ष के सवाल पर लवली आनंद क्या बोलीं? तेजस्वी यादव का लिया नाम