Jitan Ram Manjhi: बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है. इस पर सियासी बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस घटना पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इशारों-इशारों में बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत सारे अंबेडकर कस्तूरबा विद्यालय विषैला भोजन से लोगों की मृत्यु हो जाती है. मीडिया की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरफ आपलोग क्यों नहीं ध्यान देते हैं?


शराबकांड पर सरकार है संवेदनशील- जीतन राम मांझी 


जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के बाहर से शराब की खेप प्रदेश में पहुंचती है और लोग पीकर मरते हैं. शराब पीने से मरने के मामले में सरकार संवेदनशील है. इस मामले में सरकार जांच कर रही है, दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जांच टीम का भी गठन कर दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि बिहार के सीवान और सारण जिलों में नकली शराब पीने से गुरुवार को मौत के आंकड़े 35 तक पहुंच गया है. इस घटना को लेकर पूरे राज्य में सियासत गरमाई हुई है. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.


झारखंड के सीट बंटवारे पर बोले जीतन राम मांझी


वहीं, झारखंड में एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें पता नहीं है. सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि क्या वहां पर सीटों का बंटवारा हो चुका है? वहीं, आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अनुशासित सिपाही है. आपने देखा कि लोकसभा में भी एक सीट मिली तो उस पर भी हमने भरोसा किया. इस तरह से झारखंड में हमने 10 सीट, पांच सीट या तीन सीट की मांग की थी. उस पर विचार नहीं हुआ तो आगे देखा जाएगा.


ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी, सीवान में 28 तो छपरा में 7 की जान गई, PMCH में 25 से अधिक भर्ती