Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे,कहा- 'वे बिहार के नायक के रूप में...'
Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं, सांसद जीतन राम मांझी ने शनिवार को खुलकर उनकी तारीफ की.
Jitan Ram Manjhi: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर 'हम' के सांसद जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की. उन्होंने दिल्ली में शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार एक महान नेता हैं और वे बिहार के नायक के रूप में सामने आए हैं. वे हर तरह से सक्षम हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
वही, एनडीए मंत्रिपरिषद की शपथ समारोह पर उन्होंने कहा कि 9 मई को प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की शपथ है. कितने मंत्री और किनको शपथ लेना है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. जवाहर लाल नेहरू ने भी 3 बार पीएम पद की शपथ ली थी, उसके 62 साल बाद ये प्रक्रिया दोहराई जा रही है.
#WATCH | Delhi: On Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar, Former Bihar CM and HAM(S) newly elected MP from Gaya Jitan Ram Manjhi says, "Nitish Kumar is a great leader and he has surfaced as the hero of Bihar... He is capable in every manner. I hope for a bright future for him..." pic.twitter.com/RLLP9S1xwV
— ANI (@ANI) June 8, 2024
भूपेश बघेल के बयान पर मांझी की प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि ये उनकी अटकलें हैं. उन्हें तारे दिख रहे हैं और वे दिन में सपने देख रहे हैं. जैसे ही कोई सत्ता में आता है. हर विपक्ष कहता है कि सरकार गिर जाएगी. वे भी यही कर रहे हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार और भी मजबूत होगी क्योंकि इस बार उनके संकल्प और भी मजबूत हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि छह महीने या एक साल के भीतर देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. एनडीए की सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: पप्पू यादव ने बिहार में I.N.D.I.A की हार का ठीकरा तेजस्वी यादव पर फोड़ा, बताया अहंकारी