Jitan Ram Manjhi: जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं जीतन राम मांझी? 'हम' संरक्षक ने समझाया वोट समीकरण
Gaya Lok Sabha Seat: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. वहीं, इससे पहले गया सीट से एनडीए कैंडिडेट जीतन राम मांझी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
Jitan Ram Manjhi: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 400 के पार नारा पर कहा कि यह सच्चाई है न, अबकी बार 400 के पार का नारा दिया गया है और 400 पार क्यों होगा? उसका भी कल वर्णन उन्होंने (पीएम मोदी) कर दिया तो वह चाहते हैं कि 400 के पार हो तो स्वाभाविक है कि वो चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर उन्होंने कहा कि कैंडिडेट जीतन राम मांझी नहीं, हम हैं. औरंगाबाद में हम लोग बात कर रहे हैं कि वहां पर सुशील कुमार नहीं है नरेंद्र मोदी जी हैं. नरेंद्र मोदी जी के काम और उनके जो प्रशंसनीय व्यक्तित्व है उसको लेकर के ही हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.
उनके साथ देने के लिए हम लोग को जो भी कसरत करनी होगी हम लोग करेंगे और कर रहे हैं इसलिए यह चुनाव जीतन राम मांझी का नहीं है यह चुनाव नरेंद्र मोदी जी का है. सबसे बड़ा जज हमारे कार्यकर्ता हैं एक तरह के कार्यकर्ता नहीं, सब तरह के कार्यकर्ता हैं. जिस समुदाय, जात से बिलॉन्ग करते हैं वह उनसे जाकर पूछ लीजिए. 'एमवाय' समीकरण है उनसे भी जाकर पूछ लीजिए. 'एमवाय' समीकरण भी इस बार 30 से 40% वोट हम लोग को दे रहा है. वो सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी जी के कामकाज और जीतन राम मांझी को भी वे लोग चाहते हैं.
'कल तो हम ट्रेलर दिखला दिए'
जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बिहार में आठ बार विधानसभा, विधान परिषद के रूप में सदस्य रह चुके हैं. इतना अनुभव लेकर के पार्लियामेंट में जाने वाला आदमी जरूर गया का विकास करेगा इसलिए गांव घर के लोग उत्साहित हैं. कल तो हम ट्रेलर दिखला दिए. प्रधानमंत्री के सामने आज तक कोई सांसद किसी भी दल के प्राइम मिनिस्टर आए हो गया कि जिन समस्याओं की चर्चा की, कोई निकालने की कोशिश की? मगही में वह भी... मेरा मकसद था कि जब भोजपुरी को, जब मैथिली को आप आठवीं सूची में डाल सकते हैं तो हमारे मगही को क्यों नहीं डाल सकते हैं.
प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद भी देते हैं. उन्होंने बहुत सकारात्मक उत्तर भी दे दिए इसलिए यहां पर कौन है आगे? उसकी चर्चा हम नहीं करना चाहते हैं. कोई नहीं है.
ये भी पढे़ं: Hajipur Firing: जुलूस से पहले हाजीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 युवक घायल, SP बोले- दोस्तों में चल रहा था विवाद