पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी-20 (G 20) के डिनर में शामिल होने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर 'हम' पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से मीडिया ने सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह जी-20 के डिनर में नीतीश शामिल हुए. पीएम मोदी ने उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई.
पीएम मोदी को नीतीश देखना नहीं चाहते थे, लेकिन कल उनके साथ सटकर खड़े थे. यह सब आने वाले समय की राजनीति के बारे में संकेत करता है. क्या होगा यह आने वाला दिन में देखिएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले थे सीएम
जी-20 डिनर में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से नीतीश कुमार की मुलाकात कराई. महागठबंधन में आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. जी-20 डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया था. उसी कड़ी में नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. वहीं, आज पटना लौट आए हैं.
मीडिया के सवलों का जवाब नहीं दिए सीएम
सीएम नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर में पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. शनिवार की रात करीब चार घंटे तक वह जी-20 डिनर पार्टी में रहे. रविवार की दोपहर में वह दिल्ली से पटना लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने सवाल किया कि पीएम से आपकी मुलाकात हुई. उन्होंने आपकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई. यह सवाल सुनकर नीतीश कुमार ने गाड़ी को पहले धीरे करवाया और पत्रकारों का हाथ से अभिवादन किया. इसके बाद आगे बढ़ गए. पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिए. हालांकि दिल्ली में उन्होंने कहा कि सब ठीक है, अच्छा ही है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023 के डिनर से लौटने पर नीतीश की दो टूक, कहा- 'सब ठीक है...', CM के जवाब पर चर्चा हुई तेज