Jitan Ram Manjhi: गया में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छपरा गोली कांड पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि जिस दिन मतदान हुआ. उसके बाद यह घटना हुई है. उसके पूर्व मतदान केंद्र पर राजद के प्रत्याशी और कार्यकर्ता गए थे. वहां तनाव फैला दिया और फिर तनाव की स्थिति में ही मतदान हुआ, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर आग में घी डालने का काम कौन किया? सबसे पहले राजद की जो प्रत्याशी थी वह गई थीं और तनावपूर्ण स्थिति बनाकर लौट आई थीं फिर इसी बीच चुनाव हुआ.
आगे उन्होंने कहा कि कुछ और बातें हुई होंगी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई और गोली चली. किसने किसको मारा है यह जांच का विषय है. चुनावी हिंसा उचित नहीं है. घटना की जांच और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पवन सिंह को भाजपा से निष्कासित किए जाने पर 'हम' नेता ने कहा कि पवन सिंह को तो पहले ही निकाल देना चाहिए था. जिस समय उन्होंने नामांकन किया था और नामांकन वापस नहीं लिया. उसी समय निकाल देना चाहिए, लेकिन अब जो निकाला गया है उससे गलत संदेश जा रहा है. इससे जो उम्मीदवार है उनको मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. हम भी वहां जाएंगे.
काराकाट की जनता से उन्होंने कहा कि पवन सिंह का एनडीए से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. वहां से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं.
मीसा भारती के 'पीएम को भाजपा वाले कहीं बीएलओ न बनवा दें' इस बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए सिंगापुर से आई हैं. राजनीति का क, ख भी नहीं पता है. उनको राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहा है. पीएम पर बयान देना यह शोभनीय नहीं है. पीएम अगर बार-बार बिहार आ रहे हैं तो यह सौभाग्य है. बिहार की हर चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. चार जून को तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं. यह बिहार के विकास के लिए शुभ लक्षण है. अबकी 400 पार में कोई शंका नहीं है. मीसा भारती बहुत बड़ी राजनीतिज्ञ नहीं हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पीएम को झूठ की फैक्ट्री वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जो आदमी जैसा रहता है वैसा ही किसी को बोलता है. जैसा चश्मा लगाएंगे उसी तरह दिखेगा. साफ चश्मा लगा कर देखिएगा तो साफ दिखेगा. जो पीएम पर इस तरह का बयान देते हैं तो जिस तरह जी 20 में विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्ष आए और पैर छूकर प्रणाम किया तो झूठा आदमी को कोई प्रणाम करता है क्या? चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर चंद्रयान भेजने का कार्य किया है तो झूठा है क्या? जो यह बोल रहे हैं वह खुद झूठा है.
चार जून के बाद 'इंडिया' गठबंधन के लोग अपना बंगला झांकते नजर आएंगे. बंगाल में हुई हिंसा के बाद छपरा में गोलीकांड यह हताशा की स्थिति है. 'इंडिया' गठबंधन के लोगों में हताश की स्थिति बनी है. वे लोग हार चुके हैं इसलिए वह डिस्टर्ब फैला रहे हैं. बंगाल में घबराकर हिंसा का वातावरण पैदा किया है. उसी के देख रेख में बिहार में हारते हुए नजर आ रहे हैं तो छपरा में ऐसा कर रहे हैं. यह लोग जान बूझकर लोकतंत्र को कलंकित करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh: 'आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है', BJP से निष्कासित होने पर पवन सिंह ने विरोधियों को दिया बड़ा मैसेज