Jitan Ram Manjhi Statement: हाजीपुर में गैंगरेप के सवाल पर बोले मांझी, 12 करोड़ की जनसंख्या है, होता रहता है
Bihar News: जीतन राम मांझी मंगलवार को बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी घटना होती है तो सरकार कार्रवाई करती है. सरकार का क्या एक्शन होता है इसे भी देखना चाहिए.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप (Bihar Hajipur Gang Rape) के मामले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बेतुका बयान दिया है. मंगलवार को जीतन राम मांझी हाजीपुर पहुंचे थे. हाजीपुर के जंदाहा में नाबालिग से गैंगरेप और वायरल किए गए वीडियो को लेकर उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 12 करोड़ की जनसंख्या है. ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
जीतन राम मांझी ने गांव की एक कहावत को पेश करते हुए कहा कि देहात में कहा जाता है कि एक साथ बर्तन रहता है तो ढनमन करता ही है. बिहार में एक करोड़ और आधा करोड़ की आबादी नहीं है बल्कि 12 करोड़ की जनसंख्या है. बड़ी जनसंख्या है तो कुछ ना कुछ होते ही रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना होती है तो सरकार का क्या एक्शन होता है इसे भी देखना चाहिए. मांझी ने कहा कि इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है. आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया है. बिहार में कहीं भी घटना होती है तो सरकार कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें- Begusarai Psycho Shooters: बेगूसराय में दो साइको शूटर्स ने 11 लोगों को मारी गोली, एक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज
'सरकार को बदनाम करने की साजिश'
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाजीपुर के जंदाहा में हुए नाबालिग लड़की से गैंगरेप और उसके वायरल हुए वीडियो को लेकर कहा कि ऐसी घटना में साजिश भी हो सकती है. सरकार को बदनाम करने के लिए भी ये हो सकता है. घटना करवाने वाले भी लोग लगे हुए हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई तुरंत की जाती है.
बता दें कि हाजीपुर के जंदाहा में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को 5 युवकों ने अंजाम दिया था. वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. घटना के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मंगलवार को जीतन राम मांझी आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान यह बयान दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी की 'भविष्यवाणी', बिहार JDU में मचने वाली है भगदड़, तेजस्वी यादव संभालेंगे गद्दी